यशपाल मलिक को जाट आरक्षण संघर्ष समिति से किया बाहर

यशपाल मलिक को जाट आरक्षण संघर्ष समिति से किया बाहर
X
अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति की आम सभा हिसार की जाट धर्मशाला में की गई। किसान आंदोलन के दौरान गैरजिम्मेदाराना भूमिका निभाने पर यशपाल मलिक को सर्वसम्मति से समिति से बाहर करते हुए उनकी प्राथमिक सदस्यता रद कर दी गई है।

हिसार। अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति की आम सभा आज हिसार की जाट धर्मशाला में की गई जिसकी अध्यक्षता बलवान सिंह मलिक, प्रधान सातबास खाप ने की। सभा में हरियाणा के अलावा कई अन्य राज्यों से भी सैकड़ों प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

सभा में सर्वसम्मति से हाथ उठाकर दो प्रस्ताव पास किए गए। इसमें पहले प्रस्ताव में अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष यशपाल मलिक को किसान आंदोलन के दौरान गैरजिम्मेदाराना भूमिका निभाने पर सभा में सर्वसम्मति से समिति से बाहर करते हुए उनकी प्राथमिक सदस्यता रद कर दी गई है। यशपाल मलिक ने 2 अक्टूबर 2021 को जाट धर्मशाला, नांगलोई में जाट आरक्षण अभियान चलाने का पर्चा बंटवाया था और जाट आरक्षण आंदोलन तुरंत चलाने का आह्वान किया था। उस बैठक का समाज के लोगों ने पुरजोर विरोध किया था ताकि किसान आंदोलन पर आंच नहीं आए और सफलता मिल सके।

Tags

Next Story