यादें 2022 : साल भर छोटी-बड़ी बातों पर खून बहाते रहे लोग

रवींद्र राठी. बहादुरगढ़। क्षेत्र में जिस तरीके से पैसे का संचार हो रहा है, उसी रफ्तार से अपराध भी पैर पसार रहा है। रंजिशन बढ़ रही कत्ल की वारदातों के चलते क्षेत्र के लोग हमेशा भयभीत रहते हैं कि पता नहीं कब कौन सी वारदात हो जाए और किसी की जान चली जाए। रिश्तों में जान लेने की बढ़ रही प्रवृति ने भी अनेक सवाल खड़े किए। विदाई की दहलीज पर खड़ा वर्ष 2022 पुलिस के लिए खट्टे-मीठे अनुभव वाला रहा। कई संगीन वारदातों को सुलझा कर पुलिस ने वाहवाही बटोरी, तो अनेक अनसुलझी वारदातें पुलिस के लिए सिरदर्द बनी रही। इसके अलावा चोरों ने साल भर पुलिस व आम आदमी के नाक में दम रखा।
ज्वैलरी शॉप में 35 लाख की चोरी
छोटूराम नगर में 14 जनवरी को एक चोर एटीएम बूथ में करीब 17 घंटे तक छिपा रहा। रातभर मशीन उखाड़ने की कोशिश की। जब सफलता नहीं मिली तो छोटे से रोशनदान में से मनी ट्रांसफर आफिस में घुस गया और गल्ले से लगभग 72 हजार रुपये निकाल लिए। दिल्ली-रोहतक रोड पर झज्जर रोड के सामने निर्माणाधीन दुकान की आड़ लेकर चोरों ने 20 जनवरी को रत्न ज्वैलर्स में सेंध लगाकर करीब 40 लाख रुपए के आभूषण चुरा ले गए। गांव डाबोदा खुर्द में 26 जनवरी की रात भारतीय वायु सेना से सेवानिवृत्त करीब 70 वर्षीय महेंद्र सिंह पर अज्ञात हमलावरांे ने तेजधार हथियारों से हमला कर दिया और मौत के घाट उतार दिया। यह वारदात अब तक अनसुलझी है।
आसौदा में वृद्धा की निर्मम हत्या
बहादुरगढ़ में रेलवे लाइन के किनारे 28 जनवरी को एक नवजात बच्ची का शव झाडि़यों में पाया गया था। इसके बाद 31 जनवरी को गांव दहकौरा के खेतों में एक नवजात बच्ची का शव झाडि़यों में पड़ा मिला। गांव आसौदा में अपने भाई की बेटी के विवाह में शिरकत करने आई गांव मकड़ौली कलां की निवासी 73 वर्षीय मूर्ति देवी की 3 फरवरी को रेलवे स्टेशन और घर के बीच गला रेत कर हत्या कर दी गई। शहर के मोहन नगर में आशानंद के मकाने से 4 फरवरी को 46 लाख रुपए चोरी कर लिए गए। गांव सौंधी में एक विवाह समारोह में गंगाजीवन उर्फ दीपक की 6 फरवरी को गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। नाते से दामाद सौंधी निवासी उमेश उर्फ बंटू पर ही हत्या का आरोप लगा।
टांडाहेड़ी के खेतों में मिले दो शव
शहर में झज्जर मोड़ के सामने स्थित राधा-गंगा आर्केड में 18 फरवरी को दिमागी तौर से बीमार करीब 65 वर्षीय राजू का शव खून से लथपथ मिला। गांव टांडाहेड़ी के खेतों में 25 मार्च की सुबह युवक-युवती के शव पाए गए। युवती का शव पूरी तरह से कंकाल में बदल चुका था और युवक का शव अधजला सड़ी अवस्था में था। ऑनर किलिंग की आशंका जताई गई थी। आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र की फैक्ट्री नंबर-807 में 26 मार्च को चोरों ने 70 वर्षीय सिक्योरिटी गार्ड तस्वीर सिंह निवासी सिद्दीपुर लोवां की हत्या कर दी और सामान चुरा ले गए। सीएम फ्लाइंग और आबकारी विभाग की एक संयुक्त टीम ने 19 अप्रैल को छोटूराम नगर में अवैध शराब ठेका पकड़ा।
सुभाष नगर में हुई मासूम की हत्या
लाइनपार के सुभाष नगर में 19 अप्रैल को राजकुमार व शकंुतला के 10 वर्षीय बेटे मनीष उर्फ गोलू की निमर्मता से हत्या कर शव को जलाने का प्रयास किया गया। लाइनपार में 25 अप्रैल की रात को विजय ने संपत्ति विवाद में सगे बड़े भाई राजेंद्र को मौत की नींद सुला दिया। बीच बचाव करने आई भाभी रतन कुमारी को पेट में, भतीजे अमित की बाजू व पांव तथा छोटे भतीजे मयंक के पांव के अलावा पड़ोसी युवक कुलदीप को भी गोली मार दी थी। गांव जसोरखेड़ी में 30 अप्रैल की रात नहर के निकट अपने कुछ साथियों संग बैठे ओमबीर उर्फ भोलू की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई।
जीएसटी चोर पकड़े, लुटेरे भी काबू
पुलिस ने 25 मई को जीएसटी चोरी का पर्दाफाश किया। ओमेक्स निवासी आशीष गुप्ता व अनिल गोयल को गिरफ्तार कर दस नकली वोटरकार्ड, तीन पेन कार्ड, तीन ब्लैंक वोटर कार्ड के अलावा 9 लाख 13 हजार रुपये बरामद किए। पुलिस ने 28 मई को हथियार के बल पर पेट्रोल पंप और शराब ठेकों पर लूटपाट करने वाले गिरोह के चार लोगों को गिरफ्तार किया। दीपेश, मंजीत व राहुल निवासी भदानी तथा मनीष निवासी छारा ने कई जिलों में हुई 13 वारदातों का खुलासा किया। नेहरू पार्क में राजेश के मकान में 7 जून की रात चोरी की वारदात हो गई। छत पर लगे जाल को हटाकर चोर मकान के भीतर घुसे और लाखों रुपये के आभूषण, नकदी व कीमती कपड़ों पर हाथ साफ कर गए।
सौतेले पिता ने की कमल की हत्या
गांव कसार में स्थित बीपीएल फ्लैट्स में 18 जून को सौतेले पिता ओमप्रकाश ने बेड पर टॉयलेट करने पर अपने छह वर्षीय बेटे कमल की पिटाई कर दी। मारपीट में बच्चे की तबीयत बिगड़ गई और उसने दम तोड़ दिया। गांव टांडाहेड़ी में 7 जुलाई को वीरेंद्र ने अपनी पत्नी नीतू को गोली मार दी थी। आरटीए, सीएम फ्लाइंग और सीआईडी की संयुक्त टीम ने 8 जुलाई की रात को 21 ओवरलोड वाहनों को पकड़ा और लगभग 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया। हांसी में शमशान भूमि की रजिस्ट्री से जुड़े एक पुराने मामले में पुलिस ने 8 जुलाई को बहादुरगढ़ नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी संजय रोहिल्ला को गिरफ्तार कर लिया।
एसटीएफ ने 5 कुख्यात बदमाश पकड़े
स्पेशल टास्क फोर्स बहादुरगढ़ की विशेष टीम ने 11 जुलाई को कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के 5 कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया। इनमें मूसेवाला हत्याकांड में गिरफ्तार टीनू भिवानी का छोटा भाई चिराग, मशहूर कार चोर मनोज बक्करवाला, राजस्थान का कुख्यात बदमाश प्रकाश बाड़मेर, अमित निवासी पिंजौर व संजय निवासी जीरकपुर शामिल हैं। गांव हलालपुर निवासी 55 वर्षीय उमेद की 13 जुलाई को गांव बालोर में हत्या कर दी गई। नशे की हालत में गाली देने पर अभिषेक और सुशील ने उसे ईंट-पत्थर मारकर मौत के घाट उतारा। शहर के सेक्टर-7 स्थित एक मकान में 6 अगस्त को मां-बेटे ने जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या कर ली। करीब 45 वर्षीय दिनेश और 65 वर्षीय राममति मूल रूप से रोहतक के कबूलपुर के निवासी थे।
यूपी में अवैध हथियारों की फैक्ट्री पकड़ी
सीआईए-2 ने उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में 8 सितंबर को अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री पकड़ी। सोनीपत निवासी दीपक, दिल्ली निवासी मनीष, अलीगढ़ निवासी योगेश व सुभाष को गिरफ्तार कर 18 देशी कट्टे, हथियार बनाने वाली मशीन व भारी मात्रा में रॉ मैटीरियल बरामद किया। लेनदारों के दबाव में आकर नया गांव निवासी दिल्ली पुलिस के मुख्य सिपाही प्रवीण कुमार ने 12 सितंबर को बहादुरगढ़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुसाइड नोट में उसने गांव के तीन लोगों को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया था। एनआईए की टीम ने 12 सितंबर को बादली के गांव माजरी में छापामारी कर कवित राठी से पूछताछ की। साथ ही उसके घर की सघन तलाशी ली गई। वह एक समय में नवीन खाती गैंग का सदस्य था।
नूना माजरा में गैंगस्टर का मकान ढहाया
जेल मंे बंद गैंगस्टर अनिल गंजा के गांव नूना माजरा स्थित अवैध मकान पर 8 अक्टूबर को प्रशासन ने पीला पंजा चला दिया। यह मकान पंचायती (जोहड़) की जमीन पर बना हुआ था। पुलिस ने 19 अक्टूबर को दिल्ली पुलिस के थानेदार तेज सिंह को गिरफ्तार किया। उसने बुपनिया गांव निवासी परमवीर की हत्या कर परनाला स्कूल के सामने नाले में फैंक दिया था। फिर उसने 28 सितंबर की रात को अपनी मौत की साजिश रची। इसमें उसने गांव सोहटी के हरिंद्र को मारकर उसका शव जला दिया। पुलिस ने उसकी महिला मित्र को भी गिरफ्तार कर लिया।
जूता उद्यमी से रंगदारी मांगने वाले काबू
गैंगस्टर विकास लगरपुरिया को एसटीएफ द्वारा 15 दिसंबर को दिल्ली एयरपोर्ट के निकट गिरफ्तार किया गया। ढाई लाख का ईनामी बदमाश विकास झज्जर जिले के गांव लगरपुर का रहने वाला है। उस पर लूट, हत्या, मकोका सहित विभिन्न 24 मुकदमे दर्ज हैं। आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक जूता फैक्ट्री के मालिक मनोज गुप्ता से 25 लाख की रंगदारी मांगने और रकम न देने पर परिणाम भुगतने की धमकी देने के आरोपित सुशील यादव निवासी सुल्तानपुर और मोनू कुमार निवासी समस्तीपुर को 22 दिसंबर को गिरफ्तार कर लिया गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS