योगमय हुआ हरियाणा : सीएम ने राज्य स्तरीय समारोह में किया योग, प्रदेश में 1100 जगह लगाए शिविर, देखें तस्वीरें

योगमय हुआ हरियाणा :  सीएम ने राज्य स्तरीय समारोह में किया योग, प्रदेश में 1100 जगह लगाए शिविर, देखें तस्वीरें
X
हर शिविर में 50 लोगों की मौजूदगी तय की गई और कोविड प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखा गया।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री निवास चंडीगढ़ में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया। इसमें सीएम मनोहर लाल ने योगाभ्यास किया। सुबह 6:30 बजे इसका प्रदेश में 1100 स्थानों पर लाइव प्रसारण किया गया। इसके लिए प्रदेश भर में योग शिविर लगाए गए थे। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि हर शिविर में 50 लोगों की मौजूदगी तय की गई। विज ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के तमाम आयोजनों में कोविड प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखा गया।

योग से रोग-प्रतिरोधक शक्ति बढ़ती है : राज्यपाल

हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने प्रदेशवासियों को सातवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नियमित योग, व्यायाम और प्राणायाम करने से शरीर की रोग-प्रतिरोधक शक्ति को बढ़ाया जा सकता है। इसलिए हम सभी को योग क्रियाओं को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। आर्य ने प्रदेशवासियों के नाम अपने संदेश में कहा कि योग भारत की प्राचीन पद्धति का एक अमूल्य उपहार है और स्वस्थ जीवन जीने की कला है। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने न केवल भारत को बल्कि पूरी मानवता को स्वस्थ रखने के लिए योग के प्रचार-प्रसार का कार्य किया है। प्रधानमंत्री के प्रयास से ही योग को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है।

कैथल में योग करतीं महिला व बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा।

भिवानी में कार्यक्रम का शुभारंभ करते कृषि मंत्री जेपी दलाल।




Tags

Next Story