Karnal: नियुक्ति की मांग को लेकर प्रदेश भर के योग शिक्षक सीएम सिटी पहुंचे

Karnal:  नियुक्ति की मांग को लेकर प्रदेश भर के योग शिक्षक सीएम सिटी पहुंचे
X
सीएम सिटी में प्रदेश भर के सैकड़ों योग शिक्षकों (Yoga teachers) ने कहा अब 8 महीने के लंबे इंतजार के बाद उनकों सड़कों पर उतरना पड़ा और धरने प्रदर्शन करने पड़ रहे ताकि सरकार उनकों नियुक्ति दे।

करनाल। सीएम सिटी में प्रदेश भर के सैकड़ों योग शिक्षकों(Yoga teachers) ने नियुक्ति की मांग को लेकर धरना दिया। इस दौरान उन्होंने कहा हरियाणा सरकार (Haryana Government) द्वारा लगभग 480 योग शिक्षकों को 8 महीने पहले यह आश्वासन देकर बाहर का रास्ता दिखा दिया था कि उनकी नियुक्ति आयुष विभाग करेगा, परन्तु आज तक सरकार ने आयुष विभाग को कोई आदेश नहीं दिए और न ही आयुष विभाग द्वारा किसी भी योग शिक्षक को नियुक्ति दी गई ।

अब 8 महीने के लंबे इंतजार के बाद उनको सड़कों पर उतरना पड़ा और धरने प्रदर्शन करने पड़ रहे ताकि सरकार की नींद खुले और उनको नियुक्ति दे। योग शिक्षकों का कहना है कि एक तरफ सरकार व्यायाम शालाएं खोल रही है। सीएम ने दो दिन पहले दर्जनों व्यायाम शालाओ का उद्घाटन किया। दूसरी तरफ हरियाणा भर में योग शिक्षकों को हटाया गया । बिना शिक्षकों के व्यायाम शालाएं को खोलने का कोई औचित्य नहीं है। सरकार पहले सभी हटाए गए योग शिक्षकों को नियुक्ति दे तभी यह चल पाएंगी उनका यह धरना भूख हड़ताल शुरू करेगा। क्रमिक अनशन तब तक चलेगा जब तक नियुक्ति नहीं मिलती।

Tags

Next Story