आप भी पीते हैं बोतल बंद पानी तो सावधान ! सीएम फ्लाइंग ने बहादुरगढ़ में पकड़ा ऐसा फ्रॉड

हरिभूमि न्यूज : बहादुरगढ़
बहादुरगढ़ शहर में अवैध रूप से भूमिगत जल दोहन कर पानी बेचने का मामला सामने आया है। यहां एक फैक्ट्री में एक ब्रांड के नाम से पानी की बोतलें तैयार की जा रही थी। सीएम फ्लाइंग व खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी से यह खुलासा हुआ। छापामार कार्रवाई के दौरान फैक्ट्री से पानी की सैकड़ों बोतलें बरामद हुई, लेकिन जरूरी दस्तावेज नहीं मिले। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने पानी के सैंपल लिए हैं और सामान को सील कर दिया गया है। मामले में विभिन्न विभागों ने जांच शुरू कर दी है।
दरअसल, दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके के निवासी दीपक की बहादुरगढ़ के रामनगर में पानी की फैक्ट्री है। सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि इस फैक्ट्री में जमीन से पानी निकालकर बोतलों में पैक किया जाता है। फिर इन्हें एक ब्रांड के नाम से बाजार में सप्लाई किया जाता है। मामले की गंभीरता से लेते हुए इंस्पेक्टर जय भगवान की अगुवाई वाली सीएम फ्लाइंग टीम ने मंगलवार की दोपहर यहां दस्तक दी। खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी डॉ. जोगिंदर सिंह भी इस दौरान मौजूद रहे। संयुक्त टीम ने बारीकी से परिसर में जांच की। जांच के दौरान यहां चौकाने वाले खुलासे हुए। जांच के दौरान पाया गया कि फैक्ट्री मालिक के पास न तो ब्रांड से जुड़े जरूरी दस्तावेज मिले, न ही फैक्ट्री चलाने का लाइसेंस मिला।
इसके अलावा बगैर परमिशन के ही भूमिगत जल का दोहन किया जा रहा था। संबंधित विभाग की ओर से इस संबंध में फैक्ट्री मालिक को नोटिस दिया गया है। वहीं कार्रवाई के दौरान फैक्ट्री में एक लीटर की 400 और आधा लीटर की 40 बोतल पेटियां मिली। इन सभी पेटियों को जांच रिपोर्ट आने तक सील कर दिया गया है। जांच पूरी होने तक फैक्ट्री में काम भी बंद रहेगा। मौके से मैनेजर मदन को भी काबू किया गया। गुणवत्ता जांचने के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग ने पानी के सैंपल लिए हैं। इन सैंपल को जांच के लिए लैब भेजा जाएगा। लैब से जो रिपोर्ट आती है, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। सीएम फ्लाइंग से इंस्पेक्टर जयभगवान ने बताया कि राम नगर में एक फैक्ट्री में छापा मारा था। फैक्ट्री में अवैध रूप से पानी दोहन और पैक किया रहा था। मामले में कार्रवाई जारी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS