एनडीए की स्क्रीनिंग परीक्षा-2 के लिए 7 जून तक कर सकते हैं आवेदन

एनडीए की स्क्रीनिंग परीक्षा-2 के लिए 7 जून तक कर सकते हैं आवेदन
X
आर्मी के लिए बारहवीं के कला संकाय के विद्यार्थी तथा एयरफोर्स व नेवी के लिए बारहवीं कक्षा के भौतिकी, रसायन तथा गणित विषयों से पढ रहे विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं।

नेशनल डिफेंस एकेडमी की स्क्रीनिंग परीक्षा-2 के लिए आगामी 7 जून तक आवेदन किए जा सकते हैं। यह परीक्षा आगामी 4 सितम्बर 2022 को आयोजित होगी। जिसमें हरियाणा के विद्यार्थियों के लिए परीक्षा केन्द्र फरीदाबाद, गुरुग्राम, दिल्ली व चंडीगढ़ निर्धारित किए गए हैं।

नूंह के उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि एनडीए की स्क्रीनिंग परीक्षा-2 के लिए 7 जून 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। आर्मी के लिए बारहवीं के कला संकाय के विद्यार्थी तथा एयरफोर्स व नेवी के लिए बारहवीं कक्षा के भौतिकी, रसायन तथा गणित विषयों से पढ रहे विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। जिन विद्यार्थियों का जन्म 2 जनवरी 2004 के बाद या 1 जनवरी 2007 से पहले हुआ है वही विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए विस्तृत जानकारी www.upsconline.nic.in पर उपलब्ध है।

उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग के सभी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के मुखियाओं को निर्देश दिए गए हैं कि उनके विद्यालय में बारहवीं कक्षा के कला व विज्ञान संकाय में पढने वाले जो विद्यार्थी एनडीए में जाने के इच्छुक हैं, उन छात्र-छात्राओं को इस परीक्षा में आवोदन के लिए प्रेरित करें। एनडीए की परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले छात्रों की सूची निदेशालय की ई-मेल www.upsconline.nic.in पर जरूर भेजी जाए।

Tags

Next Story