परिवार पहचान पत्र बनवाकर ले सकते हैं सरकार की योजनाओं का लाभ

परिवार पहचान पत्र बनवाकर ले सकते हैं सरकार की योजनाओं का लाभ
X
हरियाणा के प्रत्येक परिवार को 14 अंकों का विशिष्ट पहचान पत्र प्रदान किया जा रहा है, जिसके माध्यम से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सरकार द्वारा प्रदान किए जाने वाली सभी सेवाओं और योजनाओं का लाभ हरियाणा के प्रत्येक नागरिक तक पहुंच रहा है या नहीं।

हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी

डीसी यशेन्द्र सिंह ने कहा कि पीपीपी प्रोजेक्ट (परिवार पहचान पत्र) को लागू करने वाला हरियाणा देश का पहला प्रदेश है। पीपीपी के माध्यम से ही सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लिया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत हरियाणा के प्रत्येक परिवार को 14 अंकों का विशिष्ट पहचान पत्र प्रदान किया जा रहा है, जिसके माध्यम से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सरकार द्वारा प्रदान किए जाने वाली सभी सेवाओं और योजनाओं का लाभ हरियाणा के प्रत्येक नागरिक तक पहुंच रहा है या नहीं। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा पैंशन प्राप्त करने वाले सभी लाभपात्रों के लिए पीपीपी अनिवार्य कर दिया गया है।

डीसी ने कहा कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा जन कल्याण के लिए विभिन्न योजनायें चलाई जा रही है, जिनमें वृद्धावस्था समान भत्ता, विधवा/निराश्रित महिलाओं को वित्तीय सहायता, दिव्यांग पेंशन, लाडली सुरक्षा भत्ता, बोना भत्ता, मंदबुद्धि बच्चों को वित्तीय सहायता इत्यादि शामिल है,जिनके लिए पात्र सीएससी सेंटर व अटल सेवा केंद्र में जाकर पीपीपी बनवाकर लंबे समय तक योजनाओं का लाभ उठा सकते है।

Tags

Next Story