Chetak Express में साधारण किराए पर कर सकेंगे यात्रा, अब खिड़की से मिलेगी करंट टिकट

हरिभूमि न्यूज : नारनौल
चेतक एक्सप्रेस में रेलवे स्टेशन से करंट टिकट लेकर यात्रा करने का सपना संजोकर बैठे लोगों के लिए राहत भरी खबर है। 21 दिसंबर से ऐसे यात्रियों के लिए साधारण टिकट लेकर इस एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा करना अब संभव हो सकेगा। उत्तर-पश्चिमी रेल मंडल ने इसकी मंजूरी दे रही है और 21 दिसंबर को रात्रि दो बजे जब यह ट्रेन नारनौल पहुंचेगी, तब यहां के यात्री भी साधारण टिकट से यात्रा कर सकेंगे।
उल्लेखनीय है कि जब देश में कोरोनो की पहली लहर आई थी, तब 22 मार्च 2020 को पहली बार 14 घंटों का जनता कर्फ्यू लागू किया था। इसके बाद बढ़ते केसों के मद्देनजर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च को 21 दिन का लॉकडाउन लगा दिया था। तब इस लॉकडाउन के कारण ट्रेनों खासकर सवारी गाडि़यों के पहिए भी एक ही स्थान पर जम गए थे। हालांकि जब कोरोनो महामारी के हालात काबू में आने लगे, तब दी गई रियायतों के मद्देनजर ट्रेन भी चलने लगी, लेकिन रेलवे ने इन ट्रेनों को पहले की भाति की बजाए इन्हें स्पेशल का टैग लगाकर चालू किया गया। इतना ही नहीं, इन ट्रेनों में स्टेशन पर लाइनों में लगकर टिकट लेने की प्रणाली खत्म करने हुए एडवांस बुकिंग पर ही रेल यात्रा की सुविधा प्रदान की गई, जो अब तक जारी है। नारनौल स्टेशन से गुजरने वाली अनेक ट्रेनें अब भी ऐसी हैं, जो स्पेशल एक्सप्रेस के नाम से एडवांस बुकिंग आधार पर ही चल रही हैं और उनमें साधारण टिकट की सुविधा नहीं है, लेकिन अब उत्तर-पश्चिम रेलवे मंडल जयपुर ने इसमें कुछ संशोधन कर दिया है, जिसके चलते काफी लंबे समय बाद चेतक एक्सप्रेस में साधारण टिकट लेकर यात्रा करने की सुविधा दी जा रही है। यह सुविधा 21 दिसंबर से चालू हो जाएगी।
जब चेतक एक्सप्रेस उदयपुर से लेकर नारनौल स्टेशन पहुंचेगी, तब नारनौल रेलवे स्टेशन पर करीब डेढ़ साल से बंद पड़ी टिकट खिड़की इस ट्रेन के लिए भी खुल जाएगी। इस ट्रेन के लिए अबसे पहले डेढ़ साल से यात्री एडवांस बुकिंग के तौर पर टिकट लेकर यात्रा करते रहे थे, लेकिन अब जब 21 दिसंबर को रात्रि दो बजे ट्रेन पहुंचेगी, तब यह खिड़की आमयात्रियों के लिए खोल दी जाएगी और वह साधारण टिकट पर इस ट्रेन में यात्रा कर सकेंगे।
किराये में भी पड़ेगा फर्क
हालांकि केंद्र सरकार ने ट्रेनों के नियमों में बदलाव करते हुए प्लेटफार्म एवं ट्रेन की टिकटों की दरें बढ़ा दी थी। स्पेशल रेल सेवाओं में टिकट काफी महंगी होती थी। रेवाड़ी का किराया ही करीब 50 रुपये लगता था, लेकिन अब महज 35 रुपये में इसी ट्रेन में यात्रा संभव हो सकेगी।
अन्य ट्रेनों में भी साधारण किराया लागू करने की मांग
रेल यात्री संघ के पदाधिकारियों रामसिंह मधुर, उमाकांत छक्कड़ व राकेश चौहान आदि ने रेल मंत्री से मांग की है कि कोरोना महामारी के कारण स्पेशल बनाकर चलाई जा रही ट्रेनों में चेतक की भांति साधारण टिकट भी लागू की जाए, ताकि यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं में विस्तार हो सके।
रेवाड़ी को पुन: मिली दो बंद गाडि़यां
केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव आगमन से पहले रेवाड़ी से दिल्ली के बीच दो पैसेंजर ट्रेन मिली हैं। यह ट्रेनें सोमवार से चालू की जाएंगी। हालांकि यह ट्रेनें पहले भी चलती थी, लेकिन अब तक बंद थी और अब सोमवार से दो पैसेंजर ट्रेन चलाई जाएंगी। रेवाड़ी से सुबह 7.05 व शाम 4.10 पर चलने वाली पैसेंजर ट्रेन रेवाड़ी स्टेशन से 21 दिसंबर को पुराने समय के अनुसार फिर से संचालित होंगी। जबकि 20 दिसंबर को पुरानी दिल्ली से शाम 4.10 पर रेवाड़ी के लिए रवाना होगी।
ट्रेन के शुरू व अंत में होंगे साधारण डिब्बे
नारनौल रेलवे स्टेशन के अधीक्षक मुनीश भार्गव ने बताया कि 21 दिसंबर से चेतक एक्सप्रेस में साधारण किराये पर भी यात्री यात्रा कर सकेंगे। पहले की भांति ट्रेन की शुरूआत एवं अंत में साधारण डिब्बे जोड़े जाएंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS