Whatsapp पर परीक्षा परिणाम की कॉपी भेजने पर ही मिल जाएगा 11वीं कक्षा में दाखिला

हरियाणा। हरियाणा सरकार ने काेविड-19 (COVID-19) के मद्देनजर हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वी कक्षा में पास होने वाले विद्यार्थियों के हित में एक अहम निर्णय लिया है कि जो विद्यार्थी प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 11वी कक्षा में दाखिला लेना चाहते हैं , अगर वे संबंधित स्कूल के प्रिंसिपल को वाट्सएप (Whatsapp) पर अपना परीक्षा-परिणाम और आवश्यक दस्तावेज भेज देंगे तो उनका दाखिला हो जाएगा। फिलहाल विद्यार्थियों को उस सरकारी स्कूल की फीस जमा करवाने की आवश्यकता नही है।
यह जानकारी देते हुए हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने बताया कि राज्य सरकार ने यह निर्णय भारत सरकार के गृह मंत्रालय एवं स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंस रखने के लिए लिया है। पास होने वाले विद्यार्थियों को स्कूल भी नही आना पड़ेगा और घर बैठे-बैठे उनका 11वी कक्षा में एडमिशन हो जाएगा। सरकार ने यह फैसला कोविड के कारण बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर लिया है।
शिक्षा मंत्री ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10 वी कक्षा का अच्छा परीक्षा- परिणाम आने पर सरकारी स्कूलों के अध्यापकों को और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भी बधाई दी। उन्होंने बताया कि इस बार सरकारी स्कूलों का परीक्षा परिणाम पिछले साल की तुलना में करीब 10 प्रतिशत बढ़ा है। यमुनानगर और पंचकूला जिला के सरकारी स्कूलों का परिणाम तो प्राइवेट से भी बेहतर रहा है। इस बार रेगुलर विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 64.59 फीसद रही है, जबकि वर्ष 2019 में 57.39 फीसद , वर्ष 2018 में 51.15 फीसद, वर्ष 2017 में 50.49 फीसद थी।
कोविड-19 के कारण 10वी की विज्ञान की परीक्षा नही हो पाई , जबकि 4 विषयों की परीक्षा हो चुकी थी। इन 4 विषयों में से जिन 3 विषयों में विद्यार्थी के अंक अच्छे थे उनके औसत के आधार पर विज्ञान के अंक जोड़कर रिजल्ट निकाला गया है। पिछले 4 वर्षों से सरकारी स्कूलो के परीक्षा परिणाम में लगातार सुधार हो रहा है। इसके लिए उन्होंने अध्यापकों को पुनः बधाई देता दी और कहा कि कोविड -19 का खतरा अभी टला नही है, आप लोग अपने परिवार का ध्यान रखते हुए बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई पर ध्यान दें।
अपनी-अपनी कक्षा के बच्चों के रेगुलर टच में रहें ,पढ़ाई के अलावा बच्चों को मनोवैज्ञानिक तौर पर भी मजबूती दे। जरूरत पड़े तो उनकी कांउसलिंग करें। शिक्षा मंत्री ने टॉप करने वाले सभी बच्चों को बहुत-बहुत बधाई देते हुए कहा कि फेल होने वाले तथा कंपार्टमेंट वाले विद्यार्थियों को हताश होने की बजाय मन मे ये संकल्प लेना चाहिए कि वे अगली बार अधिक मेहनत करेंगे तथा अच्छे नम्बरों से पास होंगे।.
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS