सिरसा में 7200 रुपये के नकली नोटों सहित एक युवक गिरफ्तार, गांव से हो रही सप्लाई

सिरसा में 7200 रुपये के नकली नोटों सहित एक युवक गिरफ्तार, गांव से हो रही सप्लाई
X
आरोपी ने बताया कि वह यह रुपये गांव माखोसरानी निवासी मोहित से लेकर आया था। अब पुलिस मोहित व इस कड़ी से जुड़े अन्य लोगों का पता लगा रही है।

चौपटा। सिरसा जिले के नाथूसरी चौपटा में एक युवक द्वारा नकली नोट मार्केट में चलाने का मामला प्रकाश में आया है। नाथूसरी चौपटा थाना पुलिस ने शुक्रवार देर शाम एक युवक को 7200 रुपए के नकली नोटों सहित गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर जांच शुरू की तो युवक ने पुलिस के सामने गांव माखोसरानी के ही एक युवक से पैसे लाने की बात स्वीकार की। पुलिस इस कड़ी में जुड़े लोगों को पकड़ने में जुट गई है।

मामले की जानकारी देते हुए चौपटा थाना प्रभारी रामकुमार ने बताया कि नाथुसरी चौपटा स्थित जनरल स्टोर संचालक जयवीर पुत्र ओमप्रकाश गांव नाथूसरी चौपटा ने बताया कि शुक्रवार शाम को करीब 7 बजे माखोसरानी निवासी सचिन पुत्र नरसिंह उसकी दुकान पर आया और कहा कि 20 और 50 के नए नोटों की गड्डी चाहिए। दुकानदार ने बताया कि उसने जब सचिन से पूछा कि उसको किस लिए नोट चाहिए तो उसने बताया कि शादी में ले जाने हैं। तो उसने कहा कि उसके पास 2000 और 5000 की गड्डी मिलेगी। उसने कहा कि मेरे को दे दो और उसने 7200 रुपए सचिन को दे दिए। सचिन ने जो नोट दिए उनमें 22 नोट 100-100 रुपये के और 25 नोट 200-200 रुपए के दिए। दुकानदार ने जब नोटों को चेक किया तो वे नकली लगे और उसने सचिन को कहा कि यह तो नकली हैं। यह सुनकर सचिन भागने लगा तो दुकानदार और उसके दोस्त मनीष ने सचिन को काबू कर लिया और नाथूसरी चौपटा थाना में सूचना दी।

नाथूसरी चौपटा पुलिस ने सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचकर सचिन को गिरफ्तार कर लिया। नाथूसरी चौपटा थाना में कार्यरत सत्यवान द्वारा मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि सचिन पुत्र नरसिंह निवासी माखोसरानी को 7200 रुपये के नकली नोट सहित गिरफ्तार किया है। सचिन के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सचिन ने बताया कि वह यह रुपये गांव माखोसरानी निवासी मोहित से लेकर आया था। अब पुलिस मोहित व इस कड़ी से जुड़े अन्य लोगों का पता लगा रही है। सचिन ग्यारवीं कक्षा का छात्र है।

Tags

Next Story