Sirsa में अवैध संबंधों के चलते युवक को पीट- पीटकर मार डाला

Sirsa में अवैध संबंधों के चलते युवक को पीट- पीटकर मार डाला
X
बताया जा रहा है कि युवक आरोपित (Charged) की पत्नी से मिलने के लिए आया था, लेकिन उसने देख लिया और मार डाला। वहीं पुलिस ने हत्यारोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

सिरसा। जिला के कस्बा रोड़ी में अवैध संबंधों के चलते देर रात घर में घुसे एक व्यक्ति की पीट-पीटकर और तेजधार हथियारों से निर्ममता पूर्वक हत्या (killing) करने का मामला सामना आया है। रोड़ी पुलिस ने इस संबंध में जांच करते हुए हत्यारोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रोडी गांव के ही 35 वर्षीय करनैल सिंह के गांव में ही रहने वाले बलविंदर उर्फ बिंदर पुत्र धूला सिंह के घर में घुस गया। बलविंदर सिंह ने मौके पर ही करनैल सिंह को पकड़ लिया और पीट पीट कर मार डाला । इस मामले के बाद पुलिस को जैसे ही सूचना मिली तो पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। शव को पोस्ट्मार्टम के लिए सिरसा के नागरिक अस्पताल में भिजवाया गया । वहीं मृतक के परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है।

रोड़ी के थाना प्रभारी ने बताया कि उन्हें रात 2:00 बजे सरपंच ने गांव में इस घटना की सूचना दी जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वही हत्या में प्रयुक्त हथियार भी कब्जे में ले लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि मृतक के भाई तरसेम सिंह की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। थाना प्रभारी के मुताबिक दोनों में अवैध संबंध थे और इस बात की भनक लग गई थी जिसके बाद वह रात्रि घर में घात लगाकर बैठ गया और जैसे ही वह पहुंचा तो उसने तेजधार हथियारों से उसकी निर्ममता पूर्वक हत्या कर डाली है।

Tags

Next Story