फेसबुक पर जांच-परखकर बनाएं दोस्त : सपना नाम से आईडी बना योगराज ने महिला से की दोस्ती, फिर संबंध बनाने के लिए करने लगा ब्लैकमेल

फेसबुक पर जांच-परखकर बनाएं दोस्त : सपना नाम से आईडी बना योगराज ने महिला से की दोस्ती, फिर संबंध बनाने के लिए करने लगा ब्लैकमेल
X
26 वर्षीय महिला ने बताया कि उसने ​अपना पर्सनल मोबाइल नंबर व परिवार के बारे में जानकारी फेसबुक दोस्त सपना के साथ शेयर कर दी थी।

हिसार। फेसबुक पर महिला बनकर दोस्ती करने वाले युवक पर आजाद नगर एरिया की एक महिला ने दुष्कर्म प्रयास सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज करवाया है। पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में 26 वर्षीय महिला ने बताया कि फेसबुक पर उसका संपर्क सपना नाम की युवती से हुई। दोनों में ऑनलाइन दोस्ती हो गई। शिकायतकर्ता ने अपना पर्सनल मोबाइल नंबर व परिवार के बारे में जानकारी फेसबुक दोस्त सपना के साथ शेयर कर दी। महिला को बाद में पता चला कि जिसके साथ उसकी ऑनलाइन दोस्ती हुई है, वह लुधियाना का योगराज है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि योगराज ने उसकी फोन कॉल, फोटो व वीडियो को वायरल करने की धमकी देते हुए ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं आरोपित ने उससे पैसे व इज्जत की मांग की। इस पर उसने इंकार किया तो आरोपित युवक उसके घर तक आ गया और जबरदस्ती करने लगा। युवक ने उसके पति व बच्चे को जान से मारने की धमकी भी दी। उसने आरोपित की प्रताड़ना से तंग आकर व परिवार की इज्जत बचाने के लिए सुसाइड का भी प्रयास किया। पुलिस ने आरोपित पर केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी।

Tags

Next Story