Fatehabad में युवक की बेरहमी से पिटाई, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Fatehabad में युवक की बेरहमी से पिटाई, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
X
फतेहाबाद जिले में मानवता को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। पीड़ित (Victim) को युवक तब तक पीटते रहे जब तक वो अधमरा नहीं हो गया। पीडि़त युवकों से रहम की भीख मांगता रहा, लेकिन उन्होंने उसकी एक सुना और उसे बेरहमी से पीटते रहे। हैरानी की बात ये है कि दोनों युवक बैखोफ बीच सड़क गुंडागर्दी का नंगा नांच करते रहे और उन्हें किसी ने नहीं रोका।

फतेहाबाद। बीघड़ रोड पर एक युवक पर कुछ युवकों ने हमला कर बेरहमी से उसकी पिटाई की। इस हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए हिसार के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहां मौजूद एक शख्स ने इस मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियाे सामने आने के बाद फतेहाबाद पुलिस ने अब इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार दो दिन पूर्व बीघड़ रोड पर मोटरसाइकिल पर जा रहे बनावाली निवासी विकास को कुछ युवकों ने रूकवा लिया और उस पर लाठी, डंडों व लोहे की रॉड से हमला कर दिया। पीड़ित को युवक तब तक पीटते रहे जब तक वो अधमरा नहीं हो गया। पीडि़त युवकों से रहम की भीख मांगता रहा, लेकिन उन्होंने उसकी एक सुना और उसे बेरहमी से पीटते रहे। हैरानी की बात ये है कि दोनों युवक बैखोफ बीच सड़क गुंडागर्दी का नंगा नांच करते रहे और उन्हें किसी ने नहीं रोका। सड़क से गुजर रहे लोगों ने भी युवक की मदद नहीं की। लोग तमाशबीन बन युवक को पिटता देखते रहे। इस हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे हिसार रेफर कर दिया गया।

इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। डीएसपी अजायब सिंह ने बताया कि पुलिस वीडियो की जांच कर रही है और इस मामले में आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Tags

Next Story