फंदा लगाकर युवक ने की आत्महत्या : महिला की ब्लैकमेलिंग से था परेशान, 3 बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

फंदा लगाकर युवक ने की आत्महत्या : महिला की ब्लैकमेलिंग से था परेशान, 3 बच्चों के सिर से उठा पिता का साया
X
  • गांव तिगड़ाना में व्यक्ति ने महिला के पास वीडियो कॉल कर घटना को दिया अंजाम
  • महिला पिछले कई दिनों से व्यक्ति से पैसों के लिए कर रही थी ब्लैकमेल

हरिभूमि न्यूज भिवानी । गांव तिगड़ाना में महिला द्वारा ब्लैकमेलिंग किए जाने से परेशान होकर तीन बच्चों के पिता ने आरोपित महिला के पास वीडियो कॉल करके फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।

गांव तिगड़ाना में दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। गांव की एक महिला की ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर 26 वर्षीय बिट्टू ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। परिजनों ने बताया कि गांव की महिला पिछले कई साल से ब्लैकमेलिंग कर पैसे ऐंठ रही थी। इसी ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर बिट्टू ने कल महिला के पास वीडियो कॉल करके फांसी का फंदा लगा लिया और अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। जब तक परिजन मौके पर पहुंचे, बिट्टू की मौत हो चुकी थी। परिजनों ने बताया कि मृतक बिट्टू के दो लड़के व एक लड़की है, जिससे उनके सिर से पिता का साया उठ गया है। परिजनों ने पुलिस को शिकायत देकर आरोपित महिला के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की।

मृतक के भाई कुलदीप ने बताया कि उसके भाई को महिला ब्लैकमेल कर रही थी, जिससे उसका भाई डिप्रेशन में रहता था। उसने परिवार वालों को भी इसके बारे में बताया था कि वह महिला बार-बार पैसों की डिमांड करती है। उसके भाई ने महिला के पास वीडियो कॉल करके आत्महत्या कर ली। मृतक के मामा विजेंद्र ने पुलिस को बताया कि कल महिला ने बिट्टू की पत्नी के पास फोन करके धमकी दी थी। बार-बार महिला की धमकी से परेशान होकर उनके भांजे ने फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया।

जांच अधिकारी भूषण ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में परिजनों के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई में जुट गई है। वहीं इस मामले में पुलिस ने मृतक का मोबाइल अपने कब्जे में लिया और जांच की जा रही है।

Tags

Next Story