जींद : खेत में लगाए कंटीले तारों से गर्दन कटकर बाइक सवार युवक की मौत

जींद : खेत में लगाए कंटीले तारों से गर्दन कटकर बाइक सवार युवक की मौत
X
जीँद में जुलाना के करेला रोड पर पुलिस ने एक बाइक सवार युवक का शव बरामद किया है। युवक की गर्दन आधी कटी हुई है। अभी शिनाख्त नहीं हुई है।

हरिभूमि न्यूज़ जींद

जुलाना के करेला रोड पर पुलिस ने एक बाइक सवार युवक का शव बरामद किया है। युवक की गर्दन आधी कटी हुई है। आशंका जताई जा रही है की युवक की बाइक खेत में लगाए गए कंटीले तारों से टकराई है। कंटीले तारों के कारण बाइक सवार की गर्दन कट गई। फिलहाल जुलाना थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जुलाना के करेला रोड पर मंगलवार देर शाम को पेट्रोल पंप के पीछे एक युवक का शव पड़ा देखा गया। मृतक युवक की आधी गर्दन कटी हुई है और बाइक भी नजदीक पड़ी हुई थी। युवक की जेब से ऐसा कुछ बरामद नहीं हुआ जिससे उसकी पहचान संभव हो सके। शव की शिनाख्त न होने के चलते मृतक के शव को पुलिस ने सामान्य अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है। आशंका जताई जा रही है कि युवक की बाइक सड़क किनारे खेत में लगे कटीले तारों से टकराई जिसके चलते युवक की गर्दन कट गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। जुलाना थाना प्रभारी समरजीत ने बताया कि युवक का शव बरामद हुआ था। शिनाख्त फिलहाल नहीं हुई है। मामले की जांच की जा रही है।

Tags

Next Story