कैंसर मरीजों के लिए इस सख्स ने दान कर दिए अपने 21 इंच लंबे बाल, 3 साल से कटवाए नहीं थे

कैंसर मरीजों के लिए इस सख्स ने दान कर दिए अपने 21 इंच लंबे बाल, 3 साल से कटवाए नहीं थे
X
सोनीपत के अचल ने अपने बालों को उतरवाकर मुंबई कोप विद कैंसर संस्था में भिजवाए। संस्था ने इस सहयोग के लिए उन्हें प्रमाणपत्र भी दिया है।

हरिभूमि न्यूज : सोनीपत

स्प्रेड स्माइल फाउंडेशन गरीब बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा देने के साथ ही कैंसर मरीजों के लिए बाल दान करने के लिए लोगों को प्रेरित कर रहा है। प्रोजेक्ट अदभुत के अंतर्गत स्प्रेड स्माइल संस्था के सदस्य अचल जैन ने अपने बाल दान किए हैं। अचल ने अपने बालों को उतरवाकर मुंबई कोप विद कैंसर संस्था में भिजवाए। संस्था ने इस सहयोग के लिए उन्हें प्रमाणपत्र भी दिया है।

संस्था का कहना है कि मनुष्य के असली बालों की विग सिंथेटिक विग के मुकाबले आरामदायक रहती है। इसलिए हमारा भी यही प्रयास है की और भी व्यक्ति इससे जुड़े। अचल जैन सेक्टर-15 निवासी श्रीपाल जैन के पुत्र है। अचल के भाई अमित जैन आईआरएस के पद पर कार्यरत हैं। हमेशा छोटे-छोटे बाल रखने वाले अचल जैन ने स्प्रेड स्माइल से प्रेरणा लेकर अपने बाल बड़े करने का निर्णय लिया। उन्होंने 3 साल तक बाल नहीं कटवाए। 21 इंच लंबे बाल होने के बाद उन्होंने बालों को उतरवाकर मुंबई कोप विद कैंसर संस्था में भिजवाया।

Tags

Next Story