ऐसे ठगों से सावधान! Hansi में बुजुर्ग महिला का बीपी चेक करने के बहाने घर में घुसा युवक, बालियां लेकर फरार

ऐसे ठगों से सावधान! Hansi में बुजुर्ग महिला का बीपी चेक करने के बहाने घर में घुसा युवक, बालियां लेकर फरार
X
सूचना मिलने पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर बुजुर्ग महिला ऊषा के पति सरदारी की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।

Hansi News : हांसी की जगदीश कॉलोनी में शातिर बदमाश बुजुर्ग महिला का बीपी चेक करने के बहाने से घर में घुसा और बुजुर्ग महिला को बातों में उलझाकर सोने की बालियां लेकर फरार होने का मामला प्रकाश में आया है। सूचना मिलने पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर बुजुर्ग महिला ऊषा के पति सरदारी की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।

पुलिस को दिए शिकायत में जगदीश कॉलोनी निवासी महिला के पति सरदारी लाल ने बताया उसके बेटे का नाम पंकज है। बृहस्पतिवार दोपहर बाद उसकी पत्नी ऊषा घर पर अकेली थी। इसी दौरान एक लड़का उनके घर आया और उसने आते ही मेरी पत्नी ऊषा से मेरे बेटे पंकज के बारे में पूछा। और जब मेरी पत्नी ने उसे कहा कि पंकज घर नहीं है। तो उस लड़के ने कहा कि माता जी आपका बीपी चेक करना है। इसलिए आप अपने कानों की बालियां निकाल दो। लेकिन इसके बाद वह लड़का अपने आप ही उसकी पत्नी के कानों बालियां निकालने लगा और दोनों कानों की बालियां निकालने के बाद उसने दोनों बालियों को वाश वेसन में धोने के बाद उसकी पत्नी को बातों में उलझाकर जल्दी से घर बाहर निकल गया। सरदारी ने बताया कि उसकी पत्नी ने पीछे से युवक को आवाज लगाई और अपनी बाली वापस करने के लिए कहा परन्तु वह युवक घर के बाहर खड़ी अपनी मोटरसाइकिल पर बैठकर फरार हो गया।

सरदारी ने बताया कि उसके बाद उसकी पत्नी उसके पास दुकान पर पहुंची और उसने आपबीती सुनाई। जिस पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक कर आरोपी की तलाश आरंभ कर दी है।

ये भी पढ़ें- Rohtak PGIMS : नैक टीम का स्वास्थ्य विज्ञान विवि का निरीक्षण कार्य पूरा, अब यूजीसी को सौंपी जाएगी गोपनीय रिपोर्ट

Tags

Next Story