विदेश से आया युवक हरियाणा में मिला कोराेना संक्रमित, स्वास्थ्य विभाग ने किया आइसोलेट

विदेश से आया युवक हरियाणा में मिला कोराेना संक्रमित, स्वास्थ्य विभाग ने किया आइसोलेट
X
युवक जींद शहर से संबंधित होने के चलते उसकी रिपोेर्ट वीरवार को स्वास्थ्य विभाग को मिली है। युवक इस समय पंचकूला में है और उसे स्वास्थ्य विभाग द्वारा वहीं क्वारंटाइन कर दिया गया है।

जींद। कोविड की शुरूआत अब हरियाणा के जींद में भी हो गई है। स्वास्थ्य विभाग को मिली रिपोर्ट में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला है। हालांकि जो व्यक्ति कोविड पॉजिटिव पाया गया है वह जींद आया ही नहीं है। वह विदेश से आया था और उसका सैंपल भी एयरपोर्ट पर ही हुआ था। युवक जींद शहर से संबंधित होने के चलते उसकी रिपोेर्ट वीरवार को स्वास्थ्य विभाग को मिली है। युवक इस समय पंचकूला में है और उसे स्वास्थ्य विभाग द्वारा वहीं क्वारंटाइन कर दिया गया है। जींद स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना को देखते हुए पहले ही सैंपलिंग व अहतियात को बढाया हुआ है।

जींद स्वास्थ्य विभाग को मिली 207 रिपोर्ट में एक युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है। यह युवक विदेश से आया था और वहीं उसका सैंपल हुआ। वह जींद आने की बजाए अपनी रिश्तेदारी पंचकूला में चला गया। अब स्वास्थ्य विभाग ने उसे वहीं क्वारंटाइन रहने के लिए कहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक कुल 52611 लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है और 507498 लोग आब्जर्वेशन पूरी कर चुके हैं। जबकि नौ लोग अब भी स्वास्थ्य विभाग की ऑब्जर्वेशन में हैं।

वीरवार को भी विभाग द्वारा चार सैंपल लेकर जांच के लिए लैबोरेटरी भेजे गए हैं। अबतक विभाग द्वारा 526111 सैंपल लिए गए हैं जिनमें से 25425 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जबकि 553 लोगों की कोविड-19 से मौत हो चुकी है। 24871 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग को अभी भी 8 रिपोर्ट का इंतजार है। कोविड के नोडल अधिकारी डा. बिजेंद्र ढांडा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग को मिली कोविड रिपोर्ट में एक कोरोना पॉजिटिव मिला है। हालांकि वह जींद में नहीं है और पंचकूला है। स्वास्थ्य विभाग ने उसे वहीं क्वारंटाइन होने के लिए कह दिया है।

Tags

Next Story