दीवार पर सुसाइड नोट लिखकर युवक ने लगा ली फांसी, जानें क्यों

दीवार पर सुसाइड नोट लिखकर युवक ने लगा ली फांसी, जानें क्यों
X
मरने से पहले राजकिशोर ने दीवार पर सुसाइड नोट लिख कर एक व्यक्ति पर पैसे के लिए मारपीट करने व धमकी देने का आरोप लगाया है। फिलहाल रामपुरा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

रेवाड़ी: मोहल्ला कुतुबपुर में खाना बनाने का काम करने वाले बिहार निवासी एक युवक ने फांसी का फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। मृतक ने मरने से पहले दीवार पर सुसाइड नोट भी लिखा है। सुसाइड नोट में एक व्यक्ति पर मारपीट व धमकी देने का आरोप लगाया है। रामपुरा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस के अनुसार बिहार के जिला सीतामढ़ी के गांव जदुपट्टी निवासी राजकिशोर मंडल कुतुबपुर स्थित नवीन इंटरप्राइजेज पर खाना बनाने का काम करता था। सोमवार को राजकिशोर ने फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले राजकिशोर ने दीवार पर सुसाइड नोट लिख कर एक व्यक्ति पर पैसे के लिए मारपीट करने व धमकी देने का आरोप लगाया है। सूचना के बाद परशुराम कालोनी में किराए पर रहने वाले राजकिशोर के भाई रामविनय मंडल भी मौके पर पहुंचे तथा पुलिस को सूचना दी।

शिकायत में रामविनय मंडल ने कहा है कि उसका भाई राजकिशोर अपने ही गांव निवासी पप्पू मिसर के पास कमेटी के पैसे जमा कराता था। कमेटी में से राजकिशोर ने एक लाख 20 हजार रुपये लिए थे, जिसमें से 75 हजार रुपये वापस लौटा दिए थे तथा 45 हजार रुपये शेष थे। पप्पू 45 हजार रुपये जमा कराने के लिए बार-बार धमकी दे रहा था। शिकायत में आरोप है कि पप्पू द्वारा दी जा रही धमकियों से परेशान हाेकर ही राजकिशोर ने आत्महत्या की है।

पुलिस ने फोरेंसिक एक्सपर्ट से दीवार पर लिखे गए सुसाइड नोट के सैंपल भी लिए है तथा लिखावट की जांच कर रही है। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया तथा रामविनय की शिकायत पर पप्पू के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Tags

Next Story