हांसी : पत्नी के वियोग में युवक ने लगाई फांसी, 2 मासूम हुए अनाथ

हांसी : पत्नी के वियोग में युवक ने लगाई फांसी, 2 मासूम हुए अनाथ
X
पत्नी के वियोग में पति ने देर रात अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान 37 वर्षीय संजय के रूप में हुई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम हेतु नागरिक अस्पताल पहुंचाया। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

हरिभूमि न्यूज हांसी । हनुमान कालोनी में एक युवक ने पत्नी के वियोग में वीरवार देर रात अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान 37 वर्षीय संजय के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम हेतु नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां पुलिस ने मृतक के छोटे भाई राजू के ब्यान पर कार्रवाई करते हुए शव पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।

मृतक के भाई राजू ने बताया कि उसके बड़े भाई संजय की पत्नी का करीब तीन महीने पहले निधन हो गया था। पत्नी की मौत के बाद से ही संजय डिप्रेशन में रहने लगा और शराब पीने का आदि हो गया। वीरवार रात को भी वह शराब के नशे में घर आया था और करीब 11 बजे शराब के नशे में ही पंखे के हुक में फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। संजय अपने पीछे दो मासूम बच्चे एक 10 साल का लड़का और 8 साल की लड़की छोड़ गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर अस्पताल भेजा, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

Tags

Next Story