कोसली में फांसी के फंदे पर झूला युवक, फैली सनसनी

कोसली में फांसी के फंदे पर झूला युवक, फैली सनसनी
X
घटना के समय वह अपने कमरे पर अकेला था। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया।

हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी

कोसली की विश्वकर्मा कॉलोनी में रह रहे बिहार के रामापुर रामापुर निवासी लगभग 30 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना के समय वह अपने कमरे पर अकेला था। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया।

युवक सुरेश कोसली की विश्वकर्मा कॉलोनी में अपने तीन दोस्तों के साथ किराए के मकान में रह रहा था। वह मेहनत मजदूरी करके अपना पेट पालता था। सुरेश अविवाहित था तथा पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। जब उसके अन्य साथी काम पर चले गए तो पीछे से सुरेश ने यह कदम उठाया। जब उसके साथी काम से लौटे तो सुरेश का शव फांसी के फंदे से लटक रहा था। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी।

Tags

Next Story