अस्पताल की दूसरी मंजिल से कूदा युवक, जानें फिर क्या हुआ

अस्पताल की दूसरी मंजिल से कूदा युवक, जानें फिर क्या हुआ
X
बताया जा रहा है कि युवक मानसिक रूप से परेशान था जिस कारण उसने छलांग लगाई थी। मिली जानकारी अनुसार जिला के गांव कसेरला का रहने वाला मोहित एलएनजेपी अस्पताल की दूसरी मंजिल पर बने मेल वार्ड में 9 जनवरी से एडमिट था।

हरिभूमि न्यूज : कुरुक्षेत्र

लोकनायक जयप्रकाश नागरिक अस्पताल की दूसरी मंजिल से सोमवार रात्रि एक युवक ने छलांग लगा दी। युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां चिकित्सकों ने युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया।

बताया जा रहा है कि युवक मानसिक रूप से परेशान था जिस कारण उसने छलांग लगाई थी। मिली जानकारी अनुसार जिला के गांव कसेरला का रहने वाला मोहित एलएनजेपी अस्पताल की दूसरी मंजिल पर बने मेल वार्ड में 9 जनवरी से एडमिट था। मोहित को पीलिया व एलर्जी की शिकायत थी जिस कारण उसका एलएनजेपी अस्पताल में इलाज चल रहा था। देर रात मोहित ने दूसरी मंजिल पर बने फिमेल वार्ड की खिड़की पर लगे शीशे को अग्निशमन वाले सिलेंडर से तोड़ दिया और खिड़की से नीचे कूद गया।

युवक के कूदने की जानकारी लगते ही अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। उसे प्राथमिक उपचार के दौरान पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया।

Tags

Next Story