मोबाइल एप से लोन लेने के चक्कर में 1.66 लाख के बदले 18 लाख रुपये गवा बैठा युवक, ऐसे लगा चूना

फरीदाबाद। चुटकियों में लोन के चक्कर में फंसकर एक युवक ने अपने मोबाइल पर विभिन्न एप डाउनलोड कर लिए। उनसे 1.66 लाख रुपये का लोन ले लिया। इसके बदले में अब तक वह 18 लाख रुपये भर चुका है। इसके बावजूद उसे जान से मारने की धमकी मिल रही है। उसके अश्लील फोटो इंटरनेट मीडियो पर डाले जा रहे हैं। रिश्तेदारों व दोस्तों को भी गालियां दी जा रही हैं। साइबर थाना पुलिस ने पीड़ित युवक की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
फरीदाबाद के नंगला एन्क्लेव निवासी युवक ने पुलिस को बताया कि करीब पांच महीने पहले उसे रुपयों की जरूरत थी। उसे पता चला कि मोबाइल एप से बिना कोई कागजी कार्रवाई चुटकियों में लोन मिल जाता है। उसे मोबाइल के प्ले स्टोर से लेंड किग, मनी मास्टर, नेब लेंड, चेरी लेंड, भारत कैश, एटीओ लेंड, लेंड फास्ट, कैश स्टेशन, क्रेडिट मास्टर, रुफिलो नाम के 10 एप डाउनलोड कर लिए। इन एप से उसने 1.66 लाख रुपये लोन ले लिया। आरोप है कि इन एप की तरफ से उसे अलग-अलग नंबरों से धमकियां मिलनी शुरू हो गईं।
उसे जान से मारने की धमकी दी जाती। साथ ही उसके फोटो मार्फ करके अश्लील बनाकर उसके रिश्तेदारों को भेजने शुरू कर दिए। रिश्तेदारों व दोस्तों को भी गालियां देनी शुरू कर दीं। अब तक वह करीब 18 लाख रुपये इन एप को वापस कर चुका है, मगर अभी भी उसके पास धमकियां आ रही हैं। उसके फोटो अश्लील बनाकर लोगों को भेजे जा रहे हैं। साइबर थाना प्रभारी बसंत कुमार का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। आरोपितों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS