कहासुनी में युवक ने दबाया दूसरे युवक का गुप्तांग, अस्पताल में मौत

कहासुनी में युवक ने दबाया दूसरे युवक का गुप्तांग, अस्पताल में मौत
X
पुलिस ने मृतक युवक की मां के बयान के आधार पर हत्या का केस दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।

हरिभूमि न्यूज : सिरसा

हरियाणा के सिरसा जिले के गांव कालांवाली में दुकान पर काम के दौरान हुई कहासुनी को लेकर एक युवक ने दूसरे युवक का गुप्तांग दबा दिया जिससे युवक की उपचार के दौरान अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। पुलिस को दिए बयानों में गांव कालांवाली निवासी महिला तेज कौर ने बताया कि उसके पांच लड़के हैं। उसके पति और एक बेटे की दिमागी हालत ठीक नहीं है। बीती 23 जुलाई 2022 की शाम को वह अपने घर पर थी।

इसी दौरान उसका बेटा भगवान सिंह मेहनत मजदूरी करके आया और बताया कि राधेश्याम, जिसकी पंजाब बस अड्डा कालांवाली पर प्लाईवुड की दुकान है, जो मकान की मरम्मत करवा रहा था। भगवान सिंह ने बताया कि राधेश्याम के यहां कई लोग काम कर रहे थे। तभी भगवान सिंह और शंटी सिंह की किसी बात को लेकर तू-तू मैं-मैं हो गई। इसी दौरान शंटी सिंह ने गुस्से में आकर भगवान सिंह केे गुप्तांग दबा दिए। दर्द ज्यादा हाेने पर तेज कौर ने घर में रखी दर्द की गोली अपने बेटे भगवान सिंह को दे दी।

बीती 25 जुलाई को भगवान सिंह के गुप्तांगों में ज्यादा दर्द होने के कारण उसे सरकारी अस्पताल कालांवाली में दाखिल करवा दिया, जहां डॉक्टर ने उसे दवा देकर सिरसा सरकारी अस्पताल रेफर कर दिया। यहां भी डॉक्टर ने जांच के बाद उसे अग्रोहा भेज दिया। अग्रोहा में उपचार के दौरान उसके बेटे की मौत हो गई। महिला तेज कौर ने आरोप लगाए कि गांव कालांवाली निवासी शंटी सिंह द्वारा उसके बेटे के गुप्तांग दबाए जाने से ही उसके बेटे की मौत हुई है। शंटी सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर तुरंत कार्रवाई की जाए। पुलिस ने मृतक की मां के बयान के आधार पर हत्या का केस दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।

Tags

Next Story