आपकी बेटी, हमारी बेटी योजना से बढ़ेगा लिंगानुपात

आपकी बेटी, हमारी बेटी योजना से बढ़ेगा लिंगानुपात
X
योजना का उद्देश्य राज्य में कन्या भ्रूण हत्या समाप्त करना, शिशु लिंग अनुपात को बढ़ाना तथा बालिकाओं को शिक्षा के उचित अवसर प्रदान करना है।

हरिभूमि न्यूज : रोहतक

हरियाणा सरकार द्वारा भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के माध्यम से लड़कियों के कल्याण के लिए आपकी बेटी हमारी बेटी योजना क्रियान्वित की जा रही है। योजना का उद्देश्य राज्य में कन्या भ्रूण हत्या समाप्त करना, शिशु लिंग अनुपात को बढ़ाना तथा बालिकाओं को शिक्षा के उचित अवसर प्रदान करना है। ये बात उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने कही।

डीसी ने बताया कि इस योजना के तहत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में 22 जनवरी 2015 को या उसके बाद जन्मी अनुसूचित जाति तथा गरीब परिवारों की पहली बेटी के जन्म पर 21,000 रुपये तथा सभी परिवारों को दूसरी व तीसरी बेटी के जन्म पर 21,000 रुपये की राशि दी जाती है।

वहीं योजना के तहत पंजीकरण के लिए आवेदन फार्म आंगनवाड़ी केंद्र या स्वास्थ्य केंद्र पर मुफ्त उपलब्ध हैं तथा महिला एवं बाल विकास विभाग की वेबसाइट से भी डाउनलोड किया जा सकता है। आवेदन फार्म के साथ लाभार्थी लड़की के जन्म प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति, टीकाकरण कार्ड, आधार नंबर (लड़की अथवा माता या पिता) आंगनबाड़ी केंद्र या स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी के पास जमा करवाना होगा। उपायुक्त ने बताया कि योजना में लाभार्थी लड़की के खाते में कुल संचित राशि उसके 18 वर्ष पूर्ण होने पर ब्याज सहित देय होगी।

Tags

Next Story