सड़कों पर दौड़ते इन जुगाड़ के वाहनों से बचकर निलकने में ही आपकी भलाई

सड़कों पर दौड़ते इन जुगाड़ के वाहनों से बचकर निलकने में ही आपकी भलाई
X
पुलिस की अनदेखी के चलते सड़कों पर जुगाड़ के वाहन सरपट दौड़ रहे हैं। इन्हें न नियमों की परवाह है, ना कानून का डर। दिनों-दिन इनकी संख्या में बढ़ोतरी हो रही है।

झज्जर। इन्हें न नियमों की परवाह है, ना कानून का डर। पुलिस की अनदेखी के चलते शहर की सड़कों पर जुगाड़ सरपट दौड़ रहे हैं। खास बात यह है कि जुगाड़ में अधिकांश यूपी नंबर की कंडम मोटरसाइकिल का प्रयोग किया जा रहा है और दिनों-दिन इनकी संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर तैनात यातायात पुलिस के जवान अन्य वाहनों के चालान तो खूब काट रहे हैं। लेकिन इन जुगाड़ वाहनों पर एसपी के निर्देशों के बावजूद भी कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की जा रही। ऐसे में जहां पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लग रहे हैं, वहीं दुर्घटनाएं बढ़ने का भी अंदेशा है।

माल ढोने से लेकर, सवारियां ले जाने में कर रहे प्रयोग

शहर की सड़कों पर घूम रहे जुगाड़ बेखौफ दौड़ रहे है। पुलिस टीम द्वारा जुगाड़ वाहन चालकों पर दिखाई जा रही नर्मी को देखते हुए यह भी लगता है कि जुगाड़ वाहन पुलिस टीम को दिखाई ही नहीं दे रहे है। देखने में आ रहा है कि जुगाड़ वाहन चालक कंडम मोटरसाईिकल के पीछे बड़ी रेहड़ी बनाकर उसमें माल ढोने से लेकर, सवारियां ले जाने का कार्य भी कर रहे है। जिसके चलते दुर्घटना होने का अंदेशा बढ़ा है। जानकारों का कहना है कि ये देशी जुगाड़ गैर कानूनी है और हादसों का कारण बनते है।

पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे सवालिया निशान

पुलिस की अनदेखी के चलते शहर में जुगाड़ वाहनों की संख्या दिनों-दिन बढ़ती जा रही है। ऐसे जुगाड़ अधिकांश यूपी नंबर की मोटरसाईिकलों पर बनाए गए है। माल ढोने, सवारियां ले जाने के अलावा गन्ने का रस निकालने वाले वाहनों में भी गाड़ी भी जुगाड़ काम कर रहे है। पुलिस कर्मियों के मूकदर्शक बने रहने के चलते इनके हौंसले बुलंद है।


Tags

Next Story