दो भ्रूण दबाकर भागा कार सवार युवक, ग्रामीण ने टोका तो बाेला- कुत्ते के बच्चे हैं, सीएम सिटी का मामला

निसिंग ( करनाल )
मंगलवार सुबह करीब नौ बजे कैथल रोड फोरलेन स्थित शाहपुर बस अड्डे के पास खाली पड़ी सिरसी गांव की पंचायती जमीन में एक व्यक्ति ने दो मानव बच्चों के भ्रूण मिट्टी में दफना दिए। आरोपी व्यक्ति कैथल की तरफ से कार में सवार होकर आया था। गाड़ी का नंबर सोनीपत का था। जो जल्दबाजी में महज थोडी सी मिट्टी खोदकर उसमें भ्रूण रखकर मिट्टी समतल करके चल दिया। इसी दौरान पास खड़े शाहपुर निवासी चश्मदीद ग्रामीण ने उससे पूछा कि आपने गड्डे में क्या दफनाया है। तो उसने कहा कि इसमें कुत्ती के मरे हुए बच्चों को दफनाया गया है।
इतना कहकर व्यक्ति कार की तरफ सटक गया। अपनी कार स्टार्ट कर करनाल की तरफ चला गया। व्यक्ति के चेहरे का रंग उड़ा हुआ था। जिसे देख चश्मदीद ग्रामीण को उस पर शक हुआ। उन्होंने तुंरत कार का नंबर नोट कर लिया। व्यक्ति के जाते ही उन्होंने डंडे से मिट्टी हटाकर देखी तो उसमें मानव बच्चे के दो भ्रूण थे। जिसकी सूचना तुंरत जुंडला चौकी पुलिस में दी गई। मौके पर मुकेश कुमार के नेतृत्व में पहुंची पुलिस टीम ने मिट्टी को हटाया। जिसमें काले पालीथिन में पड़े दो बच्चों के भ्रूण निकले। जिन्हें गत्ते की पेटी में डालकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल ले जाया गया। पुलिस को मिट्टी खोदते देख काफी राहगीर सडक़ पर वाहनों को रोक जमा हो गए। जो घटना के बारे में एक दूसरे से पूछकर हैरान थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS