शिवलिंग पर जलाभिषेक करने नकली पुलिसकर्मी बन नीलकंठ पहुंचा युवक, ऐसे आया पकड़ में

हरिभूमि न्यूज : रादौर ( यमुनानगर )
पुलिस की वर्दी पहनकर नीलकंठ जल चढ़ाने गए घरौंडा के युवक के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पकड़े गए आरोपी को गुरूवार के दिन पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। पुलिस ने गुमथला चौकी प्रभारी सुरेश कुमार की शिकायत पर यह केस दर्ज किया है।
गुमथला चौकी इंचार्ज सुरेश कुमार ने बताया कि टीम के साथ चौकी के बाहर नाकाबंदी की हुई थी। तभी एक उत्तराखंड नंबर की बुलेट बाइक पर एक युवक यमुनानगर की ओर से आ रहा था। जिसने पुलिस की वर्दी डाली हुई थी और चश्मा लगाया हुआ था। लेकिन उसने पैरों में स्पोटर्स शूज डाले हुए थे। साथ ही वर्दी पर दोनों ओर डोरियां लगी हुई थी। जबकि दोनों ओर डोरियां केवल कर्मचारी के पास असला होने की स्थिति में लगी होती हैं।
उसके पहनावे को देखकर उस पर शक हुआ तो उसे रोककर पूछताछ की गई। पूछताछ में पहले तो उसने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया लेकिन बाद में सख्ती से पूछने पर उसने बताया कि उसे नीलकंठ में घूमने जाना था और उसके पास बाइक के पूरे कागज नहीं थे। उसे रास्ते में कोई रोके नहीं और उसका रौब भी लोगों पर बना रहे, इसलिए उसने यह योजना बनाई। तब उसने मधुबन से पहले पुलिस की वर्दी खरीदी और साथ में एक प्लास्टिक की पिचकारी वाली गन भी ली। तब वह अपनी बाइक पर घूमने निकल गया। शिवरात्रि के मौके पर नीलकंठ में जल चढ़ाकर वापिस लौट रहा था और पकड़ में आ गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS