दिल्ली पुलिस भर्ती में दूसरे की जगह परीक्षा देता धरा युवक

गुरुग्राम। फर्रूखनगर थाना क्षेत्र में दिल्ली पुलिस की भर्ती में किसी दूसरे की जगह परीक्षा में बैठने का मामला सामने आया है। शिकायत मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है।
फर्रूखनगर थाना पुलिस को दी शिकायत में टीसीएस कंपनी के ऑपरेशन एग्जीक्यूटिव विवेक भारद्वाज ने कहा कि उनकी कंपनी द्वारा दिल्ली पुलिस में ड्राइवर कांस्टेबल भर्ती की परीक्षा आयोजित कराती है। फर्रूखनगर के खेड़ा खुर्रमपुर सेंटर में सुबह की पहली शिफ्ट में आयोजित की जाने वाली परीक्षा में महेंद्रगढ़ के ललित यादव को लैब 3 में परीक्षा दे रहे थे। परीक्षा में जांच के दौरान टेस्ट सेंटर एडमिनिस्ट्रेटर एक युवक मिला जो काफी नर्वस था और उनके किसी भी सवाल का जवाब नहीं दे पा रहा था। दबाव देकर पूछताछ करने पर सामने आया कि वह ललित यादव के स्थान पर परीक्षा देने के लिए पहुंचा है। उसका असली नाम जयवीर है।
इस पर उन्होंने ललित यादव को दबोचा और उससे पूछताछ की तो सामने आया कि ललित ने टीसीएस कंपनी के आईटी मैनेजर तरुण शुक्ला के साथ मिलकर यह षडय़ंत्र रचा था। योजना के अनुसार ललित यादव के एग्जाम के दौरान बाथरूम जाने के दौरान जयवीर उसके स्थान पर पेपर देने के लिए लैब में चला जाएगा और पेपर पूरा होते ही जयवीर वापस बाथरूम में पहुंच जाएगा और ललित वापस लैब में चला जाएगा। एग्जाम सेंटर में लगे सीसीटीवी कैमरे में यह पूरा घटनाक्रम साफ देखा गया है। इसके साथ ही यह भी पाया कि तरुण ने दोनों की एग्जाम सेंटर में प्रवेश करने में मदद की। इस पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS