कुलदीप बिश्नोई को धमकी देने वाला युवक राजस्थान से गिरफ्तार

कुलदीप बिश्नोई को धमकी देने वाला युवक राजस्थान से गिरफ्तार
X
आरोपित युवक की गिरफ्तारी के बाद कुलदीप बिश्नोई ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री मनोहर लाल, गृह मंत्री अनिल विज और राजस्थान पुलिस का आभार जताया है।

आदमपुर से विधायक एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई (Kuldeep Bishnoi) को धमकी देने के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी यवुक की पहचान कंवराराम के रूप मे हुई है। मामले की जांच जारी है। वहीं आरोपित युवक की गिरफ्तारी के बाद कुलदीप बिश्नोई ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री मनोहर लाल, गृह मंत्री अनिल विज और राजस्थान पुलिस का आभार जताया है।


बता दें कि मंगलवार (7 जून) को दोपहर करीब 3 बजे कुलदीप को अज्ञात व्यक्ति की ओर से मैसेज भेजा गया है कि ....सुधर जा वरना मुसेवाला (सिंगर सिद्धू मूसेवाला) के साथ हुआ वही तेरे साथ होगा। जिसके बाद आदमपुर थाना में विधायक के निजी सचिव की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी। गौरतलब है कि इन दिनों कांग्रेस नेता कुलदीप 10 जून को प्रस्तावित राज्यसभा चुनाव को लेकर अपनी पार्टी के खिलाफ मुखर हैं।

Tags

Next Story