डंडों से पीट-पीटकर युवक की हत्या : पुलिस ने किया पांच आरोपियों को गिरफ्तार

डंडों से पीट-पीटकर युवक की हत्या : पुलिस ने किया पांच आरोपियों को गिरफ्तार
X
आरोपियों ने रंजिशन दुकान पर बैठे युवक पर जानलेवा हमला किया था। पुलिस ने आरोपियों को सोहना से गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरु कर दी।

गुरुग्राम : सेक्टर-50 थाना क्षेत्र में डंडों से पीट-पीटकर युवक हत्या करने के पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने रंजिशन दुकान पर बैठे युवक पर जानलेवा हमला किया था। पुलिस ने आरोपियों को सोहना से गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरु कर दी। पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश में जुटी है।

सेक्टर-50 थाना क्षेत्र में सेक्टर-46 में 28 वर्षीय सोनू कुमार शनिवार की शाम को अपनी दुकान पर था। इसी दौरान मुंह पर कपड़ा बांधकर चार बाइक व एक स्कूटी पर सवार होकर सात-आठ युवक आए। उन्होंने डंडों से सोनू पर जानलेवा हमला कर दिया। सोनू को मृत समझकर आरोपी फरार हो गए। घायल सोनू को प्राइवेट अस्पताल में एडमिट कराया था, जहां उसकी मौत हो गई। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी।

सेक्टर-40 क्राइम ब्रांच के प्रभारी एसआई गुणपाल की टीम ने वारदात को अंजाम देने वाले 5 आरोपियों को कस्बा सोहना से गिरफ्तार कर लिया है । जिनकी पहचान गंगाराम उर्फ बुद्धु, मंजीत, आशीष, यशु व कर्ण सैनी के रुप में हुई। आरोपियों ने बताया कि सोनू के साथ उनकी पुरानी रंजिश थी। जिसके चलते इन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस अब बाकी के आरोपियों की तलाश में है।

Tags

Next Story