Jind : बीबीपुर में युवक की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या

Jind : बीबीपुर में युवक की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या
X
युवक की हत्या (Killing) क्यों की गई इसका खुलासा नहीं हो पाया है। वहीं सदर थाना पुलिस ने मृतक के चचेरे भाई की शिकायत पर गांव के ही एक युवक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।

हरिभूमि न्यूज : जींद

गांव बीबीपुर में बीती रात एक युवक की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या (killing) कर दी गई। हत्या से पूर्व युवक को अपने जानकारों के साथ एक मकान में शराब पीते देखा गया था। फिलहाल यह खुलासा नहीं हो पाया कि युवक की हत्या क्यों की गई। सदर थाना पुलिस (police) ने मृतक के चचेरे भाई की शिकायत पर गांव के ही एक युवक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गांव बीबीपुर निवासी संदीप उर्फ काला (38) का शव शुक्रवार सुबह बिजली घर के निकट खून से लथपथ पड़ा पाया गया। मृतक के शरीर पर चोट के निशान थे। घटना की सूचना पाकर सदर थाना पुलिस फोरेंसिक एक्सपर्ट टीम के साथ मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में ले सामान्य अस्पताल पहुंचाया। मृतक के चचेरे भाई सतीश ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार देर शाम को संदीप गांव के ही सुरेश के मकान में शराब पी रहा था। काफी देर तक संदीप के घर न लौटने पर उसका ताऊ उमेद सुरेश के घर पहुंचा तो उसने संदीप के बारे में पूछताछ की। सुरेश ने संदीप के अपने घर न होने की बात कही, जबकि सुरेश के मकान के बाहर खड़े एक युवक ने बताया कि संदीप के अंदर होने के बारे में बताया और कहा कि कुछ समय के बाद वह घर लौट आएगा। जिसके बाद उसका ताऊ घर वापस लौट आया। देर रात को सड़क पर झगड़े का शोर शराबा जरूर सुना था। गांव का ही राजेश शोर शराबा कर रहा था। सतीश ने आरोप लगाया कि संदीप की हत्या राजेश ने की है। सदर थाना पुलिस ने मृतक के शव का चिकित्सक बोर्ड से पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया और सतीश की शिकायत पर राजेश के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। ।

सदर थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि युवक का शव खून से लथपथ पड़ा हुआ था। रात को अंतिम बार उसे अपने दोस्त के यहां शराब पीते देखा गया था। फिलहाल मृतक के चचेरे भाई की शिकायत पर गांव के ही एक युवक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Tags

Next Story