MDU में दूसरे के स्थान पर एंट्रेंस एग्जाम देता पकड़ा युवक, पुलिस ने असली कैंडिडेट भी दबाेचा

हरिभूमि न्यूज : रोहतक
स्नातकोत्तर ( पीजी ) पाठ्यक्रमों- एमए-लोक प्रशासन, फैकल्टी ऑफ लाइफ साइंसेज, एमबीए, एमकॉम, एमए समाजशास्त्र तथा एमएससी-फारेंसिक साइंस में दाखिला देने के लिए ए प्लस ग्रेड महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय ने मंगलवार को प्रवेश परीक्षा आयोजित की। इस दौरान इमसॉर में बने परीक्षा केंद्र में से एक छात्र को दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते पकड़ा गया। जैसे ही यह जानकारी वास्तविक छात्र को मिली तो वह दौड़ता हुआ परीक्षा केंद्र तक पहुंचा। विश्वविद्यालय प्रशासन ने दूसरे को भी मौके पर ही दबोच लिया और पुलिस को इत्तला की। मालूम हो कि दोपहर 12.30 बजे से 1.45 बजे तक इमसॉर में एमडीयू-सीपीएएस गुरुग्राम के मैनेजमेंट ग्रुप की संयुक्त प्रवेश परीक्षा थी। इसी दौरान परीक्षार्थियों द्वारा फर्जीवाड़ा करने का मामला पकड़ा गया।
6879 छात्रों ने आवेदन किया था
एमए-लोक प्रशासन, फैकल्टी ऑफ लाइफ साइंसेज, एमबीए, एमकॉम, एमए समाजशास्त्र तथा एमएससी-फारेंसिक साइंस में दाखिला में दाखिला लेने के लिए 6879 छात्रों ने आवेदन किया था। इनमें से 5234 छात्रों ने परीक्षा दी। जबकि 1645 गैर हाजिर रहे। परीक्षा में लोक प्रशासन विभाग में 252 में से 66, एमएससी लाइफ साइंस में 1596 में से 370, एमबी-दो वर्ष 1366 में से 583, एमएससी फोरेंसिक साइंस में 207 में 63,एमकॉम में 1486 में से 454 और एमए सोशोलॉजी में 327 में से 104 छात्रों प्रवेश परीक्षा नहीं दी।
पुलिस को सौंपा
एक युवक को दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते पकड़ा गया है। जिस छात्र के स्थान पर परीक्षा दी जा रही थी, उसको भी पकड़कर पुलिस को सौंप दिया गया है।
डॉ. बीएस सिंधु, परीक्षा नियंत्रक, महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS