करनाल : युवक ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या, पुलिस पर परेशान करने का आरोप

करनाल : युवक ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या, पुलिस पर परेशान करने का आरोप
X
मामले में तुरंत संज्ञान लेते हुए एसपी गंगराम पुनिया ने सदर चौकी में तैनात दो पुलिस कर्मचारियों को लाइन हाजिर कर दिया। जिसमे एक एएसआई (ASI) है और दूसरा हेड कॉन्स्टेबल है।

करनाल के सदर बाजार में 23 वर्षीय दीपू नाम के युवक ने अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। मृतक युवक के परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस पूछताछ के नाम पर युवक को बार-बार पुलिस चौकी (police station) में बुलाकर परेशान कर रहीं थी। पुलिस प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

मृतक युवक के परिजन सदर चौकी पुलिस में तैनात पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर मृतक युवक के शव को एम्बुलेंस में लेकर जिला सचिवालय पहुंचे। जहां परिजनों ने एसपी से की मुलाकात कर पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की। मृतक युवक का भाई किसी मामले में वांछित था। जिसका पता लगाने के लिए पुलिस मृतक दीपू को बार-बार सदर चौकी में बुलाकर परेशान कर रही थी।

मामले में तुरंत संज्ञान लेते हुए एसपी गंगराम पुनिया ने सदर चौकी में तैनात दो पुलिस कर्मचारियों को लाइन हाजिर कर दिया। जिसमें एक एएसआई है और दूसरा हेड कॉन्स्टेबल है। जिसके बाद पुलिस ने मृतक युवक के शव को परिजनों की मदद से जिला सचिवालय से ले जाकर कल्पना चावला हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। फिलहाल डीएसपी राजीव कुमार को मामले की जांच सौंप दी गई है।

Tags

Next Story