हांसी में युवक ने किया सुसाइड : बंद घर में फंदे पर लटका मिला शव

हांसी में युवक ने किया सुसाइड : बंद घर में फंदे पर लटका मिला शव
X
मृतक के परिजनों ने बताया कि राजेश कई दिन से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। इसी के चलते उसने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।

Hansi News : हांसी के वार्ड नंबर 6 स्थित हनुमान कॉलोनी में एक 36 वर्षीय युवक ने अपने घर में आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने वाला युवक कैथल में काम करता था और रविवार को वह कैथल से अपने घर आया और घर को अंदर से बंद कर पंखे के हुक पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों के अनुसार वह कुछ दिनों से मानसिक तौर पर परेशान था। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजा। पुलिस ने मृतक के परिजनों के ब्यान पर इत्तेफाकिया मौत की कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों सौंप दिया।

पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार 36 वर्षीय राजेश कैथल में काम करता था और पिछले कई दिनों से मानसिक रूप परेशान चल रहा था। राजेश रविवार को शाम के समय ही कैथल से हांंसी अपने हनुमान कॉलोनी स्थित अपने घर में आया। और उस समय उसके घर में कोई नहीं था। राजेश की पत्नी घर से कहीं बाहर गई हुई थी। राजेश की पत्नी शाम के 7 बजे के करीब अपने घर पर आयी तो घर का दरवाजा अंदर से बंद किया हुआ था। राजेश की पत्नी द्वारा काफी आवाज लगाने के बाद भी दरवाजा नहीं खोला गया तो उसने अपने पड़ोसियों को बुलाया। और कमरे के दरवाजे को तोड़ कर अंदर गए तो उन्हें राजेश पंखे के फंदे पर लटका मिला। जिसके बाद पड़ोसियों ने उसे नीचे उतार कर शहर के एक निजी अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां पर जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस निजी अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया। जहां सोमवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक के परिजनों ने बताया कि राजेश कई दिन से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। इसी के चलते उसने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

ये भी पढ़ें- गश्त कर रही पुलिस टीम पर हमला. गाड़ी से कुचलने का किया प्रयास, तीन पुलिसकर्मी घायल

Tags

Next Story