यूथ कांग्रेस ने राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया मोदी का जन्मदिन, गिफ्ट में भेजी बेरोजगार युवाओं की डिग्रियां

हरिभूमि न्यूज. कुरुक्षेत्र
देशभर में यूथ कांग्रेस की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के तौर पर मनाया गया। एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पंजाब यूनिवर्सिटी छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा की अगुवाई में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कुरुक्षेत्र में जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कुरुक्षेत्र की सेक्टर-17 मार्केट से पोस्ट ऑफिस तक नारेबाजी करते हुए पैदल मार्च निकाला। पोस्ट ऑफिस पहुंचकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बेरोजगारों की डिग्रियों की एक गिफ्ट पैकिंग प्रधानमंत्री को स्पीड पोस्ट की।
दिव्यांशु बुद्धिराजा ने कहा कि इसके जरिए वो प्रधानमंत्री को बताना चाहते हैं कि देश का युवा आज बेरोजगारी के चलते पूरी तरह हताश और निराश है। नौकरियां खत्म होने की वजह से उसकी बड़ी-बड़ी डिग्रियां महज कागज का टुकड़ा बनकर रह गई हैं। इसलिए प्रधानमंत्री को ये डिग्रियां उपहार के तौर पर भेजी जा रही हैं। आज अर्थव्यवस्था की हालत खस्ताहाल है और बेरोजगारी ऐतिहासिक चरम पर है। आलम यह है कि हरियाणा जैसा राज्य बेरोजगारी के मामले में पूरे देश में टॉप पर है। इतने खराब हालात के बीच भी देश व प्रदेश की बीजेपी सरकार युवाओं को रोजगार देने की बजाय पेपर लीक के धंधे में लिप्त है। भर्ती घोटाले, पेपर लीक और पेपर कैंसिल होना इस सरकार में रिवाज बन चुका है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS