रोहतक : चुनावी रंजिश में ट्रैक्टर से कुचल कर युवक की हत्या, दूसरा भाई भी घायल

रोहतक : चुनावी रंजिश में ट्रैक्टर से कुचल कर युवक की हत्या, दूसरा भाई भी घायल
X
घायल को उपचार के लिए भी पीजीआई भर्ती कराया गया है। परिजनों का आरोप है कि चुनावी रंजिश के चलते वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

रोहतक। लाखनमाजरा क्षेत्र के गांव घड़ावठी में ट्रैक्टर से कुचल कर युवक की हत्या कर दी गई। हादसे में मृतक का दूसरा भाई भी घायल हुआ है। घायल को उपचार के लिए भी पीजीआई भर्ती कराया गया है। परिजनों का आरोप है कि चुनावी रंजिश के चलते वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

घड़ावठी निवासी अंकित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका भाई अक्षय बच्चे ना भाई शमशेर बाइक पर रोहतक की तरफ जा रहे थे। जब गांव से कुछ दूरी पर निकले तो सामने से गांव का ही सतीश ट्रैक्टर लेकर आ रहा था। सतीश ने दोनों भाइयों को देखकर उन पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। दोनों भाइयों को कुचल कर आरोपी मौके से फरार हो गया मामले की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और दोनों को पीजीआई भर्ती कराया। उपचार के दौरान डॉक्टरों ने अक्षय को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल का उपचार चल रहा है। परिवार का आरोप है कि चुनावी रंजिश के चलते वारदात को अंजाम दिया गया है। पूर्व सरपंच और सतीश ने उनके चाचा संजय को भी जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने पूर्व सरपंच व सतीश के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

आरोपियों का प्रत्याशी हारा

पीड़ित परिवार का कहना है कि सरपंच के चुनाव में आरोपित पक्ष का उम्मीदवार और उनके परिवार का उम्मीदवार सरपंच का चुनाव लडे थे। इस दौरान उनका उम्मीदवार जीत गया। इस वजह से उनसे रंजिश रखी जा रही है।

अंकित के बयान पर सतीश और पूर्व सरपंच समुंदर पर केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है। - रणवीर सिंह एसएचओ लाखनमाजरा थाना



Tags

Next Story