भाखड़ा नहर में डूबने से दो बहनों के इकलौते भाई की मौत, कुछ साल पहले गई थी पिता की जान

भाखड़ा नहर में डूबने से दो बहनों के इकलौते भाई की मौत, कुछ साल पहले गई थी पिता की जान
X
सोमवार की दोपहर बाद भूना के वार्ड नंबर 11 निवासी 19 वर्षीय अजय उर्फ गोलू पुत्र प्रेम धोबी अपने कुछ दोस्तों के साथ भाखड़ा नहर पर नहाने गया था। मगर जब वह अपने दोस्तों के साथ नहा रहा था तो वह पानी के तेज बहाव में बह गया

भूना ( फतेहाबाद )

फतेहाबाद ब्रांच भाखड़ा नहर में नहाते समय करीब 19 वर्षीय एक युवक पानी में डूब गया। युवक के मौके पर दोस्तों ने आसपास के लोगों व पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस की डायल 112 नंबर गाड़ी मौके पर पहुंची। उन्होंने गोताखोरों की टीम को तुरंत भाखड़ा नहर के पानी में युवक को तलाशने के लिए भरसक प्रयास किए गए। लेकिन ग्रामीणों व पुलिस तथा गोताखोरों की कड़ी मशक्कत के एक घंटे बाद युवक को पानी से ढूंढ लिया गया। युवक को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भूना में लेकर पहुंचे। मगर चिकत्सिकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर बाद भूना के वार्ड नंबर 11 निवासी 19 वर्षीय अजय उर्फ गोलू पुत्र प्रेम धोबी अपने कुछ दोस्तों के साथ भाखड़ा नहर पर नहाने गया था। मगर जब वह अपने दोस्तों के साथ नहा रहा था तो वह पानी के तेज बहाव में बह गया। घटना को लेकर मौके पर मौजूद युवकों ने शोर मचाया और अजय के डूब जाने की सूचना दी। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। जिन्होंने गोताखोर महेंद्र सिंह व सुरेंद्र सोनी तथा अन्य कई लोगों की मदद से गोलू को तलाशने का अभियान चलाया गया। हालांकि एक घंटे की मेहनत के बाद अजय को भाखड़ा नहर से ढूंढ लेने में सफल हो गए थे। मगर अस्पताल में उसकी मौत हो गई।

मां का इकलौता बेटा था अजय उर्फ गोलू

अजय उर्फ गोलू अपने माता-पिता की इकलौता बेटा था और दो बहनों का अकेला भाई था। गोलू के पिता की कुछ वर्ष पहले मौत हो गई थी। गोलू पढ़ाई के साथ-साथ करियाणा की दुकान पर अतिरिक्त काम करके घर का गुजारा चला रहा था। मगर सोमवार को उसकी नहर में डूब जाने से मौत होने के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ सा टूट गया है। घर में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने गोलू के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल फतेहाबाद भेज दिया है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष कुलदीप सिंह ने बताया कि अजय उर्फ गोलू भाखड़ा नहर में नहाते समय डुब गया था। जिसकी मौत हो गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Tags

Next Story