सिरसा : नशे की ओवरडोज से युवक की मौत, खेत में पड़ा मिला शव, इंजेक्शन मुहैया करवाने वाले पर केस दर्ज

हरिभूमि न्यूज. सिरसा
ओढां थाना क्षेत्र के गांव मिठड़ी में 31 वर्षीय युवक की नशे की ओवरडोज से मौत हो गई। युवक का शव गांव टप्पी में एक खेत से बरामद हुआ। सूचना के बाद ओढां थाना प्रभारी कर्ण सिंह ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू की। बताया जा रहा है कि गुरपाल सिंह अपने मां-बाप का इकलौता पुत्र था।
पुलिस को दिए बयान में मृतक के पिता गांव मिठड़ी निवासी जगतार सिंह ने बताया कि उसका बेटा करीब 31 वर्षीय गुरपाल सिंह नशे का आदी था। गुरपाल सिंह बीते शुक्रवार से घर से लापता था। शनिवार को उन्हें सूचना मिली कि उसका बेटा गांव टप्पी में मंदिर के समीप स्थित एक खेत में मृत पड़ा है। जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे। पिता के अनुसार उसके बेटे को गांव टप्पी निवासी मंदीप सिंह ने नशे का इंजेक्शन दिया है। जिसकी ओवरडोज से उसके बेटे की मौत हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी मंदीप के खिलाफ नशा मुहैया तथा गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
3 माह के अंतराल में नशे के कारण जिला में हो चुकी है 19 मौतें
जिला में पिछले करीब 3 माह के अंतराल में नशे की ओवरडोज के चलते करीब 19 मौतें हो चुकी है। यानी ओवरडोज का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। वर्ष 2022 के आंकड़ों में गौर किया जाए तो जिला में नशे की ऑवरडोज से अब तक करीब 43 मौतें हो चुकी हैं। कुछ मौतों में तो परिजनों ने कोई कार्रवाई ही नहीं करवाई। ऑवरडोज के बढ़ रहे ग्राफ से लोगों में चिंता देखी जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS