रोहतक : इंद्रा कॉलोनी में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, सिर पर मिले चोट के निशान

रोहतक :  इंद्रा कॉलोनी में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, सिर पर मिले चोट के निशान
X
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद इसका पता चलेगा। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।

हरिभूमि न्यूज : रोहतक

इंद्रा कालोनी में रविवार को एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (Death) हो गई। युवक के सिर पर चोट के निशान मिले हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

मामले के अनुसार, 30 वर्षीय सूरज रविवार सुबह अपने ही घर में मृत पड़ा मिला। जिसके सिर में चोट के निशान थे। परिवार के लोग उसे अस्पताल में लेकर जाने लगे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मौत की खबर मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। इंद्रा कॉलोनी चौकी से भी पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद एफएसएल इंचार्ज सरोज दहिया को भी मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

वहीं सिटी थाना प्रभारी राकेश सैनी ने बताया कि अभी इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद इसका पता चलेगा। फिलहाल पुलिस मामले की हर पहलू से जांच करने में जुटी है।

Tags

Next Story