Sirsa : पुलिस हिरासत में युवक की मौत, परिजनों ने लगाया टॉर्चर का आरोप, पांच पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज

Sirsa : पुलिस हिरासत में युवक की मौत, परिजनों ने लगाया टॉर्चर का आरोप, पांच पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज
X
नारकोटिक सेल प्रभारी दाताराम ने बताया कि गुरप्रीत को पकड़ने के लिए पुलिस टीम देसुमलकाना गई थी। जैसे ही गुरप्रीत को पकड़कर गाड़ी में बैठाया गया तो उसका स्वास्थ्य बिगड़ने लगा। बिगड़ती हालत को देखते हुए उसे अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जहां गुरप्रीत की मौत हो गई

सिरसा। गांव देसुमलकाना निवासी एक युवक की पुलिस कस्टडी में मौत का मामला सामने आया है। युवक को एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने गिरफ्तार किया था। मृतक युवक की पहचान कालावांली के गांव देसू मलकाना निवासी गुरप्रीत के रूप में हुई है। परिजनों का आरोप है कि युवक की मौत पुलिस के टॉर्चर करने से हुई है। वहीं पुलिस का कहना है कि गुरप्रीत ने नशे का ओवरडोज लिया था। उधर, मृतक युवक के पिता सर्वोत्तम के बयानों के आधार पर पुलिस ने एंटी नारकोटिक्स सेल के प्रभारी दाताराम सहित पांच पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी अनुसार गांव देसुमलकाना निवासी गुरप्रीत शनिवार शाम को खेत से ट्रैक्टर लेकर घर के पास पहुंचा तो एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने उसे दबोच लिया। पुलिस उसे अपने साथ सिरसा ले गई। वहीं कुछ घंटों के अंतराल के बाद परिजनों को आढ़ती द्वारा गुरप्रीत की मौत होने की सूचना दी गई। गुरप्रीत के परिजन नछत्तर सिंह व दया सिंह ने आरोप लगाए कि गुरप्रीत को पुलिस कस्टडी में लेकर मारा-पीटा गया है। इस कारण से गुरप्रीत की मौत हुई है। पुलिस गुरप्रीत को झूठे केस में फंसाना चाहती थी। इस पर गुरप्रीत नहीं माना, जिसके चलते पुलिस ने गुरप्रीत को बिना किसी अपराध के घर से उठाया। उन्होंने बीच रास्ते में पुलिस से गुरप्रीत द्वारा किए गए अपराध के बारे में पूछने का प्रयास किया, परंतु पुलिस ने कुछ भी नहीं बताया। कुछ घंटों के बाद आढ़ती ने उन्हें फोन कर बताया गया कि गुरप्रीत की मौत हो गई है। सूचना पाकर पारिवारिक सदस्य आढ़ती सहित मौके पर पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने यातनाएं देकर गुरप्रीत को मौत के घाट उतारा है। परिजनों ने मांग की कि उन्हें इस मामले में न्याय चाहिए।

वहीं एंटी नारकोटिक सेल प्रभारी दाताराम ने बताया कि गुरप्रीत को पकडऩे के लिए पुलिस टीम देसुमलकाना गई थी। जैसे ही गुरप्रीत को पकड़कर गाड़ी में बैठाया गया तो उसका स्वास्थ्य बिगडऩे लगा। बिगड़ती हालत को देखते हुए उसे अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जहां गुरप्रीत की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि गुरप्रीत ने ओवरडोज नशा लिया हुआ था। पुलिस के अनुसार मृतक गुरप्रीत चिट्टे नशे का सेवन करता था व बेचता भी था। गुरप्रीत पर कई मुकदमे भी दर्ज हैं।

पुलिस हिरासत में हुई गुरप्रीत की मौत के मामले में मृतक युवक के पिता सर्वोत्तम के बयानों पर एंटीनारकोटिक्स सेल प्रभारी दाताराम, जसबीर, हरजीत, गुरप्रीत, और बिंद्र के खिलाफ पुलिस ने कालांवाली थाना में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मृतक गुरप्रीत का सिविल अस्पताल में ड्यूटी मजिस्टे्रट की निगरानी में पोस्टमार्टम किया गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- Sirsa : घग्घर के तटबंधों पर बनेंगी सड़कें, 25 करोड़ का एस्टीमेट भेजा

Tags

Next Story