सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, गुस्साए परिजनों ने जींद-सफीदों मार्ग पर लगाया जाम

जींद। सफीदों के लक्ष्मी पैलेस के निकट वीरवार को सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत होने तथा महिला के गंभीर रूप से घायल होने पर ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा। पहले ग्रामीणों ने थाना के सामने नारेबाजी की तथा बाद में जींद-सफीदों मार्ग पर जाम लगा दिया।
ग्रामीणों की मांग थी कि कैंटर चालक को गिरफ्तार किया जाए, मृतक परिवार को आर्थिक सहायता तथा नौकरी दी जाए। ग्रामीणों के बिफरने की सूचना पाकर डीएसपी आशीष मौके पर पहुंच गए और हरसंभव सहायता का आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत करवाया। दो घंटे लगे जाम के कारण यात्रियों तथा वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
क्या था मामला
गांव छप्पार निवासी अजय (18) वीरवार को गांव से अपने काम पर बाइक से सफीदों आ रहा था। गांव की ही महिला सुंदरी ने शहर तक लिफ्ट ले ली। दोनों सफीदों के निकट पहुंचे तो तेज रफ्तार कैंटर ने एक वाहन को ओवरटेक करते समय बाइक को सीधी टक्कर मार दी। जिसमें अजय की मौत हो गई जबकि सुंदरी गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है। घटना को अंजाम देकर चालक कैंटर को मौके पर छोड़ कर फरार हो गया। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और मृतक के शव को कब्जे में ले सामान्य अस्पताल पहुंचाया।
गिरफ्तारी व अन्य मांगों पर अड़े ग्रामीणों ने लगाया जाम
ग्रामीणों को जब सड़क हादसे में अजय की मौत होने तथा महिला के घायल होने की सूचना मिली तो काफी संख्या में ग्रामीण सामान्य अस्पताल सफीदों पहुंच गए। परिजनों ने पुलिस पर देरी बरतने का आरोप लगाते हुए पहले थाना के सामने जमकर नारेबाजी की। बाद में जींद-सफीदों मार्ग पर आ गए और जाम लगा दिया। ग्रामीणों ने मांग की कि कैंटर चालक को गिरफ्तार किया जाए। मृतक व घायल परिजनों को आर्थिक सहायता दी जाए। मृतक के परिजनों को नौकरी दी जाए। जाम लगने की सूचना पाकर सदर थाना प्रभारी राजेश, शहर थाना प्रभारी सुरेश कुमार पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंच गए और ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की लेकिन परिजन मांगों पर अड़े रहे। आखिरकार डीएसपी आशीष कुमार मौके पर पहुंचे और उन्होंने हरसंभव सहायता का आश्वासन देते हुए ग्रामीणों को शांत करवाया। उधर, पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। सदर थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि मृतक के पिता की शिकायत पर कैंटर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। दुर्घटना को अंजाम देने वाले कैंटर को कब्जे में ले फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS