नहर में बह गया यूपी का युवक, पुलिस व गोताखाेर तलाश में जुटे

नहर में बह गया यूपी का युवक, पुलिस व गोताखाेर तलाश में जुटे
X
पुलिस व गोताखाेर की टीम तलाश करने में जुटी हुई है। मंगलवार देर शाम तक उसका युवक का सुराग नहीं लग पाया था।

हरिभूमि न्यूज : रोहतक (सांपला)

हसनगढ़ के पास से गुजरने वाली एनसीआर नहर में 24 वर्षीय युवक नहर में नहाते समय संदिग्ध परिस्थितियों में बह गया। पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस व गोताखार की टीम तलाश करने में जुटी हुई है। देर शाम तक उसका युवक का सुराग नहीं लग पाया था।

बताया गया कि यूपी के बहराइच का रहने वाला राजू जिला सोनीपत के गांव कड़ोली निवासी के पास नौकरी करता था। मालिक राजू ने बताया कि सोमवार की दोपहर बाद राजू अपने दोस्तों के साथ हसनगढ़ के पास से गुजरने वाली माइनर में नहाने गया था। माइनर में कई युवक और नहा रहे थे। वह माइनर में नहाने घुसा तो उसके अंदर पहुंच गया। कुछ दूरी पर उन्हें नहर में हाथ दिखा, लेकिन तब तक वह बहकर दूर जा चुका था। देर शाम तक वह घर नहीं लौटा तो उन्होंने उसके दोस्तों से संर्पक किया।

उन्होंने बताया कि राजू नहर में बह गया। उन्हें घटना की सूचना पुलिस व युवक के परिजनों को दी। मंगलवार को पुलिस ने गाेताखार बुलाकर युवक की शाम तक माइनर में तलाश की, लेकिन कहीं सुराग नहीं लगा। पुलिस का कहना है कि उन्हें माइनर में युवक की तलाश कर ली, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा है।

Tags

Next Story