Sawan Purnima : रामराय तीर्थ में स्नान कर रहे युवक की डूबने से मौत

Sawan Purnima : रामराय तीर्थ में स्नान कर रहे युवक की डूबने से मौत
X
घटना की सूचना मिलने पर गांव बीवीपुर में मातम पसर गया । मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल मोर्चरी में रखवाया गया है। सदर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Jind News : जींद के रामराय तीर्थ (Ramrai Tirth) में सावन पूर्णिमा (Sawan Purnima) पर स्नान कर रहे युवक की डूबने से मौत (Death) हो गई। घटना की सूचना मिलने पर गांव में मातम पसर गया । मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। सदर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गांव बीवीपुर निवासी रोहित बुधवार सुबह पूर्णिमा के अवसर पर गांव राम राय तीर्थ में परिजनों के साथ स्नान करने के लिए आया हुआ था। परिवार के लोग पूजा अर्चना के लिए मंदिर में चले गए ! जबकि रोहित वह उसके साथी तीर्थ में स्नान करने लगे। इस दौरान रोहित तीर्थ की गहराइयों में समा गया। सूचना मिलने पर काफी संख्या में ग्रामीण तीर्थ पर पहुंच गए और सर्च अभियान चलाकर रोहित को तीर्थ से निकालकर सामान्य अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने रोहित को मृत घोषित कर दिया।

मृतक के पिता सतीश ने बताया कि की परिवार के लोग पूजा अर्चना के लिए मंदिर में गए हुए थे। रोहित तीर्थ पर स्नान कर रहा था। सतीश ने आशंका जताई की जब रोहित स्नान कर रहा था तो कोई युवक उसके ऊपर कूदा है। जिसके कारण रोहित तीर्थ में डूब गया। रोहित को तैरना आता था। फिलहाल सदर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें- Haryana Mausam Update : पछुआ हवा के झोंकों से किसान चिंता में, धान पर छाया संकट

Tags

Next Story