बाइक सवार बदमाशों ने टहलने निकले युवक को गोलियों से भूना

बाइक सवार बदमाशों ने टहलने निकले युवक को गोलियों से भूना
X
पुलिस ने मौके पर पहुचकर शव काे कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़

गांव रेवाड़ी खेड़ा में बीती देर शाम को बाइक सवार तीन हमलावरों ने एक युवक पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। कई गोलियां लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। युवक की मौत से आहत परिजनों और ग्रामीणों ने वीरवार को बहादुरगढ़-बेरी रोड पर जाम लगा दिया। अधिकारियों के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम खोला। शाम को गमगीन हालात में शव का दाह संस्कार किया गया। गांव के ही एक युवक व उसके दो साथियों पर हत्या का केस दर्ज हुआ है।

मृतक की पहचान करीब 35 वर्षीय अमित के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, अमित बुधवार की देर शाम को खेतों की तरफ गया था। वहीं पर किसी ने उसकी हत्या कर दी। किसी की नजर खून से लथपथ शव पर पड़ी तो मामला सामने आया। देखते ही देखते मौके पर भीड़ जुटनी शुरू हो गई। सूचना पाकर मांडोठी चौकी से पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की। ग्रामीणों से पूछताछ की गई। इसके बाद शव को बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल में लाया गया। वीरवार की सुबह ही पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए कागजात तैयार कर लिए थे, लेकिन दोपहर डेढ़ बजे तक भी पोस्टमार्टम प्रक्रिया चालू नहीं हो पाई थी। इस वजह से अस्पताल में मौजूद लोगों में रोष पनप गया। परिजनों ने कहा कि सुबह से अस्पताल में हैं, लेकिन शव का पोस्टमार्टम नहीं किया जा रहा। दोपहर को पोस्टमार्टम हो पाया। जिसके बाद परिजन शव लेकर गांव चले गए। इसी दौरान गुस्साए ग्रामीणों ने बेरी-बहादुरगढ़ मार्ग पर जाम लगा दिया। बाद में अधिकारियों के समझाने पर शांत हुए।


Tags

Next Story