लग्न की तैयारी में जुटा परिवार, उधर पेड़ पर लटका मिला दूल्हा

हरियाणा राज्य के महेंद्रगढ़ जिले के गांव गागड़वास में रहने वाले सुलेंद्र की शादी 10 दिसंबर को तय की गई थी। उसका लग्न समारोह मंगलवार को आना था। लग्न समारोह से ठीक एक दिन पहले युवक लापता हो गया। अगले दिन मंगलवार सुबह गागड़वास व हरनाथ नांगल के खेत में पेड़ से एक युवक फांसी पर लटका हुआ मिला।
परिजन पहुंचे तो शव सुलेंद्र का था। परिजनों की खुशी दुख में बदल गई। इस घटना से पूरे गांव में मातम छाया है। फिलहाल पुलिस ने नागरिक अस्पताल में मृतक का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया है।
मृतक सुलेंद्र के पिता रामसिंह ने पुलिस में दिए बयान में बताया कि उसका बेटा सोमवार रात को घर से कही चला गया था। मंगलवार को सुबह खेतों में जाने वाले लोगों नेेेेेेेे सूचना दी कि गागड़वास व हरनाथ नांगल के खेत में पेड़ से एक युवक फांसी का फंदा लगाकर लटका हुआ है।
जिस पर मौके पर पहुंचकर देखा तो शव सुलेंद्र का था। मंगलवार को मृतक सुलेंद्र का लग्न समारोह का कार्यक्रय था तथा 10 दिसंबर को शादी थी। युवक की मौत के बाद गांव में मातम छा गया तथा शादी का कार्यक्रम एक दम से मातम में बदल गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS