नूंह : अपहरण के बाद युवक की हत्या, जमकर मचा बवाल

हरिभूमि न्यूज : नूंह
रोजका मेव थाना क्षेत्र अंतर्गत खेड़ा खलीलपुर गांव में पुरानी रंजिश के चलते अपहरण करने के बाद एक युवक की बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है। इसके अलावा दो अन्य युवकों को भी अधमरा कर दिया। शरीर पर चोट की वजह से जो पुलिस को ब्यान देने लायक भी अभी नही हैं। घटना की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है। दो पक्षों का मामला होने की वजह से इस घटना के बाद से इलाके तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए 14 लोगों को नामजद करने के अलावा 15 - 20 अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले में तकरीबन चार - पांच लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सीएचसी नूंह से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के हवाले कर दिया है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी नरेंद्र सिंह बिजारनिया घटना के बाद से ही खुद हालात को संभाल रहे हैं। इसके अलावा स्थानीय कांग्रेस विधायक आफताब अहमद भी पोस्टमार्टम प्रक्रिया के दौरान कई घंटे तक सीएचसी नूह प्रांगण में डटे रहे। खास बात यह है की गुस्साई भीड़ ने न केवल देर रात कुंडली - मानेसर - पलवल एक्सप्रेसवे को जाम कर दिया बल्कि दिन में भी रेवासन गांव के समीप सड़क को जाम करने की कोशिश की। लेकिन भारी पुलिस बल की वजह से जब उन्हें वहां कामयाबी नहीं मिली तो जिला मुख्यालय नूह स्थित अड़बर चौक को जाम करने की कोशिश की। जहां पुलिस को भीड़ खदेड़ने के लिए न केवल लाठीचार्ज करना पड़ा बल्कि हवाई फायरिंग भी करनी पड़ी। भीड़ द्वारा पथराव किए जाने से कई गाड़ियों के शीशे इत्यादि भी क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस ने पथराव कर रहे कई युवाओं को भी हिरासत में लिया।
पुलिस कप्तान नरेंद्र सिंह बिजारनिया ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए भरोसा दिलाया कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस ने शिकायत मिलते ही ना केवल एफ आई आर दर्ज की है बल्कि इस जघन्य हत्याकांड में कई लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया है। एसपी ने कहा कि लोग धैर्य रखें, बदमाशों को किसी सूरत में भी बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि वे पीड़ित परिवार के साथ हैं। इस मुकदमे को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने की पूरी कोशिश रहेगी ताकि जल्द से जल्द अपराधियों को सजा मिल सके। अस्पताल प्रांगण में पहुंचे विधायक आफताब अहमद तथा पुलिस कप्तान नरेंद्र सिंह से पीड़ित परिवार ने न्याय की गुहार लगाते हुए कहा की आरोपी बदमाश प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। इससे पहले भी उन्होंने कई वारदातें की हुई हैं। उन पर गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। उनको जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाना चाहिए।
क्या है मामला : रोजका मैच थाना पुलिस को दी गई शिकायत में शिकायतकर्ता जाकिर हुसैन निवासी खेड़ा खलीलपुर ने कहा है कि उसका बेटा आसिफ पुत्र जाकिर उम्र 27 वर्ष सोहना से अपनी कार में अपने चचेरे भाई राशिद पुत्र मोहम्मद हनीफ के अलावा काशिफ के साथ सोहना से दवाई लेकर अपने गांव वापस लौट रहा था। जैसे ही आटा गांव के पास बनी प्लाई फैक्ट्री के समीप उनकी गाड़ी पहुंची तो तीन - चार गाड़ियों के अलावा बाइक पर सवार होकर आए दर्जनों लोगों ने उन पर हमला बोल दिया। शिकायतकर्ता का आरोप है कि बदमाशों ने आसिफ के हाथ -पैरों को तोड़ दिया और उसके बाद उसका अपहरण कर उसे गाड़ी में डालकर नंगली सोहना के समीप ले जाकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई। बदमाशों ने सरिया, तेजधार हथियार के अलावा मृतक का शरीर गोलियों से भी छलनी कर दिया। डीएसपी सुधीर तनेजा मुख्यालय नूंह ने कहा कि आरोपियों की तलाश में कई टीमें गठित की हैं। कुछ आरोपियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। जल्दी ही बाकि बचे आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS