समालखा में युवक की हत्या, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

समालखा में युवक की हत्या, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
X
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि दो युवक पहले आपस में हाथापाई करते हैं और एक युवक किसी नुकीली चीज को उठा कर दूसरे युवक को मार कर भाग जाता है। जिससे युवक घायल अवस्था (Injured state) में नीचे पड़ जाता है और उसकी मौत हो जाती है। रविवार सुबह के समय जब लोगों ने गली में शव (Dead Body) पड़ा हुआ देखा तो पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और

हरिभूिम न्यूज : समालखा

समालखा में आए दिन कोई ना कोई हत्या की घटनाएं सामने आती रहती है। बीती रात भी समालखा के पड़ाव एरिया में एक युवक का मर्डर (Murder) कर दिया गया। जिसकी सूचना सुबह लोगों ने पुलिस को दी। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया और शव को पोस्टमार्टम (Postmortem) के लिए पानीपत के शव गृह में भिजवाया।

जानकारी के अनुसार बीती रात समालखा के पड़ाव एरिया में लगभग 20 वर्षीय मुराद पुत्र सकुर की एक युवक ने किसी चीज से वार कर कर हत्या कर दी। हत्या की पूरी घटना घटनास्थल के पास ही एक घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि दो युवक पहले आपस में हाथापाई करते हैं और एक युवक किसी नुकीली चीज को उठा कर दूसरे युवक को मार कर भाग जाता है। जिससे युवक घायल अवस्था में नीचे पड़ जाता है और उसकी मौत हो जाती है। सुबह के समय जब लोगों ने गली में शव पड़ा हुआ देखा तो पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और लोगो ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। मौके पर चौकी पुलिस व डीएसपी प्रदीप कुमार ने जाकर घटनास्थल की जांच की। जिसमें शव के आसपास खून पड़ा हुआ था और शव भी खून से लथपथ हालत में था। पुलिस ने शव को लेकर आसपास के लोगों से पूछताछ की जिसमें शव की पहचान मुराद पुत्र सकुर के रूप में हुई। जो कि समालखा के खादी आश्रम के पास अपने चाचा के साथ रहता था।

मृतक के चाचा अजीज अहमद ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका भतीजा मुराद मेहनत मजदूरी का काम करता था और वह आजाद नगर के रहने वाले सन्नी नाम के युवक के साथ घर से गया था जो पूरी रात घर नहीं आया और उन्होंने जब सीसीटीवी फुटेज देखी तो उसमें सन्नी ने ही उनके भतीजे को मारा है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पानीपत के शव गृह में भिजवाया। वही मृतक के चाचा के बयान पर युवक सन्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई तेज कर दी है।


Tags

Next Story