सांपला में युवक की हत्या, तालाब में मिला शव

सांपला में युवक की हत्या, तालाब में मिला शव
X
युवक की पहचान सांपला के वार्ड-12 का रहने वाले 25 वर्षीय देवेंद्र उर्फ तोता के रूप में हुई है।इस मामले में मृतक देवेंद्र की मां बाला उर्फ बाली ने सांपला थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

हरिभूमि न्यूज. सांपला

सांपला थाना क्षेत्र के गांव गांधरा के तालाब में युवक का शव (Dead Body) मिला है, जिसकी पहचान हो गई है। मृतक सांपला का रहने वाला है। उसकी मां ने चार आरोपितों पर हत्या (Murder) करने का मामला दर्ज कराया है। गांधरा गांव के तालाब में बुधवार देर रात एक युवक का शव पड़ा हुआ था, जिसके पेट पर कपड़े से ईंट बांधी गई थी। पुलिस ने शव को बाहर निकालकर उसकी पहचान कराई। जो सांपला के वार्ड-12 का रहने वाला 25 वर्षीय देवेंद्र उर्फ तोता है। पता चलने पर उसके परिजन मौके पर पहुंच गए थे।

इस मामले में मृतक देवेंद्र की मां बाला उर्फ बाली ने सांपला थाने में शिकायत दर्ज कराई है। इसमें बताया कि उसका बेटा देवेंद्र बुधवार को सांपला के रहने वाले सुंदर के साथ खिलौने बेचने के लिए मेले में गया था। वह शाम पांच बजे घर आया और छह बजे फिर से चला गया। उस समय वह मनीष, विकास उर्फ नान्हा, विक्की और संदीप के साथ जाता हुआ देखा गया था। इसके बाद वह वापस नहीं लौटा और फिर उसकी हत्या की सूचना मिली। हत्या करने के बाद उसके शरीर से ईंट बांधकर तालाब में फेंक दिया गया, जिससे उसका शव बाहर ना आ सके। सूचना मिलने पर एफएसएल इंचार्ज डा. सरोज दहिया भी मौके पर पहुंच गई थी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच कर लिया है।

Tags

Next Story