युवक की हत्या का मामला : आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर परिजनों ने घेरा सचिवालय, शव लेने से इंकार

- परिजनों का आरोप, पूरा भट्टू थाना बिका हुआ, बुरी तरह युवक को पीटा
- 14 दिसंबर को युवक ने दम तोड़ा, 16 तक नहीं हुई कोई गिरफ्तारी
Fatehabad : भट्टू खंड के गांव ठुईयां में बीते दिनों एक युवक की बुरी तरह पिटाई करने और फिर युवक की मौत मामले में दो दिन बाद भी कोई गिरफ्तारी न होने से खफा परिजनों व ग्रामीणों ने शनिवार को फतेहाबाद सचिवालय का घेराव किया। काफी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने भट्टू पुलिस कर्मचारियों पर आरोपियों से सांठ-गांठ के आरोप लगाए और कहा कि जब तक पुलिस सभी आठ आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करती, वे अग्रोहा मेडिकल कॉलेज न तो शव लेने जाएंगे और न ही मृतक का अंतिम संस्कार करेंगे। जेजेपी के जिला अध्यक्ष रविंद्र बेनीवाल व एडवोकेट रजत कल्सन भी प्रदर्शन में शामिल हुए और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग उठाई।
बता दें कि गांव ठुईयां निवासी गंगा राम ने बीते दिन पुलिस को शिकायत देकर बताया कि 9 दिसम्बर की रात को उसका सबसे छोटा बेटा कालू राम घर के बाहर खड़ा था तो शराब के नशे मेें ओमप्रकाश आया और उसके बेटे को गालियां निकाली, जिस पर उसके बेटे ने गाली निकालने से रोक दिया था। उसका कहना है कि इसके बाद ओमप्रकाश कुछ लोगों के साथ लाठियां लेकर आया और उसके बेटे को पीटना शुरू कर दिया। बाद में उसके बेटे को घसीटते हुए बलवान के घर ले गए, वहां भी उसे बुरी तरह पीटा गया। शिकायतकर्ता के अनुसार जिसके बाद जब गांव वासी व परिवारजन वहां पहुंचे तो आरोपी भाग निकले। घायल को कालूराम को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां 14 दिसम्बर की रात को उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पिता की शिकायत पर ओमप्रकाश, कृष्ण, योगेश, राहुल, देवेंद्र, बलवान, सावित्री, अजय के खिलाफ मामला दर्ज किया है। परिजन आरोपियों को गिरफ्तार करने, 50 लाख का मुआवजा देने, परिवार को एक सरकारी नौकरी देने व सुरक्षा हेतु दो शस्त्र लाइसेंस देने की मांग उठा रहे हैं।
समझौते के दबाव नहीं करेंगे सहन : कल्सन
रजत कल्सन ने पुलिस पर ढुलमुल रवैया अपनाने के आरोप लगाते हुए चेतावनी दी कि अनुसूचित समाज की कोई भेड़ बकरी नहीं मरी, बल्कि जवान युवक को मारा गया है, इसलिए जब तक सभी की गिरफ्तारी नहीं होगी, तब तक अग्रोहा मेडिकल कॉलेज से शव को नहीं लिया जाएगा और अंतिम संस्कार भी नहीं किया जाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि जो लोग इस मामले में समझौते के लिए दबाव बनाएंगे, उनके खिलाफ भी हत्या व एससी एसटी एक्ट में मामला समझौता करवाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
मृतक के भाई ने कहा : पूरा भट्टू थाना बिका हुआ
मृतक कालू राम के भाई धोलू ने आरोप लगाया कि भट्टू पुलिस इस मामले में सख्त रुख नहीं अपना रही, पूरा थाना बिका हुआ है। कालू राम को 9 दिसम्बर की रात को बुरी तरह पीटा गया तो कोई एक्शन नहीं लिया गया। 14 दिसम्बर की रात को जब कालू राम की मौत हुई तो हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया, लेकिन अब आरोपियों को नहीं पकड़ा जा रहा। उसने कहा कि कालू राम को इतना पीटा गया कि डॉक्टरों को यहां तक कहना पड़ा कि इसका हार्ट किडनी सहित सारे अंग खत्म हो गए हैं और पैर भी काटने पड़ेंगे। उन्होंने कहा कि इस मामले में जिस तरह से पुलिस का रवैया है, उससे लगता है कि वह आरोपियों के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि उनके भाई को मारने के बाद किसी महिला के घर के पास फेंककर यह आरोप लगाया कि उसके साथ गलत काम कर रहा था।
गरीब परिवार को दिलाएंगे न्याय : बैनीवाल
जेजेपी जिला अध्यक्ष रविंद्र बेनीवाल ने बताया कि यह उनके खुद के गांव का मामला है इसलिए वे पार्टी बाजी से नहीं बल्कि गांव के गरीब परिवार को न्याय दिलवाने की मांग को लेकर पहुंचे हैं। लोग बार बार प्रशासन के चक्कर काटते रहे, लेकिन उनकी सुध नहीं ली गई। उन्होंने कहा कि प्रशासन ठोस कदम नहीं उठाता तो इस मामले में कमेटी गठित कर आगामी निर्णय लिया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS